Heat Wave Updates: झुलसाने वाली गर्मी और मॉनसून की सुस्त रफ्तार.... देश के इस राज्य ने तोड़ा हीटवेव का रिकॉर्ड

दक्षिण पश्चिम मॉनसून देश के पश्चिमी हिस्से में भी तय वक्त से पहले पहुंच गया लेकिन पूर्वी हिस्से से आने वाली शाखा के कमजोर होने से लोगों का बारिश का इंतजार लंबा होने लगा है. वहीं, देश के अधिकतर राज्यों में तापमान 40 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है. भीषण गर्मी और हीटवेव से लोग बेहाल हैं.

Advertisement
Heat Wave Alert Heat Wave Alert

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जून 2024,
  • अपडेटेड 1:16 PM IST

आधा जून गुजर गया है और अब उत्तर भारत के लोगों को मॉनसून का इंतजार है लेकिन मॉनसून की रफ्तार ने लोगों को निराश कर दिया है. दक्षिण भारत में समय से पहले दस्तक देने के बाद मॉनसून कमजोर पड़ गया है. जिसका असर उत्तर और पूर्वी भारत के हिस्सों पर पड़ रहा है और राष्ट्रीय राजधानी, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से और बिहार समेत कई राज्य लू और भीषण गर्मी के चपेट में हैं. मॉनसून की धीमी प्रगति के कारण तत्काल राहत की कोई संभावना नहीं है.

Advertisement

सुस्त हुई मॉनसून की रफ्तार

दिल्ली, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से और बिहार में गुरुवार को कई स्थानों पर अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस को पार गया. कल यानी 13 जून को बिहार के बक्सर में देश का सबसे अधिक 47.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान 8.9 डिग्री से अधिक था.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने अगले दो हफ्तों के लिए अपने विस्तारित पूर्वानुमान में कहा कि इस महीने के पहले 12 दिनों में देशभर में हुई मॉनसूनी बारिश सामान्य से 4 प्रतिशत कम रही. वहीं, उत्तर-पश्चिम भारत 53 प्रतिशत कम बारिश के साथ सूखा रहा. दूसरी ओर, दक्षिणी भारत में इसी 1-12 जून की अवधि के दौरान सामान्य से 60 प्रतिशत अधिक बारिश हुई.

हीटवेव और 44 डिग्री टॉर्चर के बीच आज बदल सकता है दिल्ली का मौसम, IMD ने दी ये गुडन्यूज

Advertisement

19 जून से राहत की उम्मीद

मौसम कार्यालय ने कहा कि हफ्ते के अंत में 19 जून के आसपास दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल होने की संभावना है. इससे माना जा सकता है कि 19 जून से मौसम में राहत मिलने के आसार हैं. बता दें कि पूर्वानुमान के अनुसार, जून के दो हफ्तों में मॉनसून के कमजोर रहने की उम्मीद थी क्योंकि उत्तरी हिंद महासागर में संवहनी गतिविधि और चक्रवातों के गठन के लिए अनुकूल नहीं था.

पंजाब से लेकर दिल्ली तक लू ने किया बेहाल, पश्चिम बंगाल में भारी बारिश का अलर्ट, जानें देशभर का मौसम

ओडिशा में टूटा हीटवेव का रिकॉर्ड

बता दें कि मौसम विभाग ने कहा कि आज भी अधिकांश हिस्सों में लू की स्थिति रहेगी. उत्तर प्रदेश और दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में भीषण लू की स्थिति है. वहीं, झारखंड, बिहार और पंजाब के कुछ हिस्सों में भी लू की स्थिति है. आईएमडी के अनुसार, 1 मार्च से 9 जून के बीच यानी 3 महीने, 9 दिन के वक्त में ओडिशा में 27 दिन लू का अनुभव हुआ, जो देश में सबसे अधिक है. इसके बाद पश्चिम राजस्थान (23), पश्चिम बंगाल (21), हरियाणा-दिल्ली-पश्चिम उत्तर प्रदेश (20), पश्चिमी मध्य प्रदेश (19), गुजरात और पूर्वी राजस्थान में 17 दिन लू रही.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement