राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के सरसंघचालक मोहन भागवत ने नागपुर में आयोजित राष्ट्रीय पुस्तक महोत्सव में कहा कि महात्मा गांधी ने एक सदी पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि ब्रिटिशों ने भारत के बारे में यह झूठा नैरेटिव फैलाया कि देश में कभी एकता थी ही नहीं. आरएसएस चीफ ने कहा कि गांधी ने अपनी प्रसिद्ध कृति 'हिंद स्वराज' में लिखा था कि अंग्रेजों का यह दावा पूरी तरह आधारहीन था और उन्होंने सत्ता जमाने के लिए भारतीयों में यह भ्रम पैदा किया.
मोहन भागवत ने गांधी का उद्धरण पढ़ते हुए बताया कि "अंग्रेजों ने हमें सिखाया कि हम एक राष्ट्र नहीं थे और राष्ट्र बनने में सदियां लगेंगी. यह बिना किसी आधार का दावा है. हम हमेशा से एक राष्ट्र थे और एक समान जीवन-दर्शन ने हमें जोड़े रखा."
यह भी पढ़ें: 'दुनिया भारत के प्रधानमंत्री की बात सुनती है क्योंकि....', RSS चीफ मोहन भागवत का बड़ा बयान
RSS चीफ भागवत ने कहा कि भारत की 'राष्ट्र' अवधारणा पश्चिमी राष्ट्र-राज्य मॉडल से बिल्कुल अलग है, जहां एक केंद्रीय सत्ता या राजनीतिक ढांचा ही राष्ट्र की पहचान बनाता है.
हमारा भाईचारे को बढ़ावा देने का- मोहन भागवत
आरएसएस प्रमुख ने कहा कि भारत की राष्ट्र-चेतना सांस्कृतिक रही है, और यह विविधता में मौजूद एकता से विकसित हुई है. उन्होंने कहा, "हमारा स्वभाव विवाद से दूर रहने और भाईचारे को बढ़ावा देने का रहा है. हम राष्ट्रीयता शब्द का प्रयोग करते हैं, न कि नेशनलिज़्म, क्योंकि अत्यधिक राष्ट्रवादी अहंकार ने ही दो विश्व युद्ध कराए."
RSS प्रमुख ने कहा कि भारत हजारों वर्षों से ‘राष्ट्र’ रहा है, चाहे शासन किसी का भी रहा हो - विदेशी, स्वदेशी या विभिन्न राजवंशों का... भारत का राष्ट्रत्व अहंकार से नहीं, बल्कि पारस्परिक जुड़ाव और प्रकृति के साथ सहअस्तित्व से निकला है.
यह भी पढ़ें: एक दिन का किराया 7 हजार, वो छह महीने से रह रही थी... कौन है फाइव स्टार होटल से पकड़ी गई कल्पना भागवत?
मोहन भागवत ने AI पर भी बात की
युवाओं के साथ संवाद करते हुए भागवत ने AI पर भी बात की. उन्होंने कहा कि तकनीक का आना रोका नहीं जा सकता, लेकिन "हमें उसके मालिक बने रहना चाहिए, उसका दास नहीं." AI को मानवता के लाभ के लिए उपयोग में लाना चाहिए.
वैश्वीकरण पर पूछे गए सवाल पर भागवत ने कहा कि दुनिया अभी असली वैश्वीकरण देख ही नहीं रही. उन्होंने कहा, "सच्चा वैश्वीकरण भारत लाएगा, जिसे हम 'वसुधैव कुटुंबकम' कहते हैं - दुनिया एक परिवार है."
aajtak.in