Weather Forecast: पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदानों में गलन... उत्तर भारत में बारिश अभी और बढ़ाएगी ठंड

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली आज सुबह कोहरे की चादर में लिपटी रही, जिसका असर फ्लाइट्स से लेकर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. आज, 25 दिसंबर, 2024 को सुबह 8.30 बजे सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Advertisement
weather update weather update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 9:45 AM IST

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश के क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिसका असर पहाड़ों पर बर्फबारी से लेकर मैदानी इलाकों में बढ़ी ठंड के रूप में देखने को मिल रहा है. 27 दिसंबर से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के आने की संभावना है. इससे माना जा सकता है कि देश की राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत को अभी ठंड से राहत की कोई उम्मीद नहीं है और सूरत के नदारद रहने से ठिठुरन बढ़ने की संभावना है.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

दिल्ली आज सुबह कोहरे की चादर में लिपटी रही, जिसका असर फ्लाइट्स से लेकर ट्रेनों पर भी देखने को मिल रहा है. आज, 25 दिसंबर, 2024 को सुबह 8.30 बजे सफदरजंग में न्यूनतम तापमान 8.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, पालम में तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग के मुताबिक आज अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. लेकिन अगले तीन दिन बारिश फिर परेशानी बढ़ा सकती है.

उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल

यूपी की राजाधानी लखनऊ में आज और कल मध्यम कोहरा रहेगा लेकिन इसके बाद अगले दो दिन आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ेंगी. हालांकि, यहां न्यूनतम तापमान 11 से 12 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा और अधिकतम तापमान 21 से 13 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

Advertisement

इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, आज हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है, जबकि जम्मू-कश्मीर में कुछ स्थानों पर ऐसा हो सकता है. वहीं, उत्तर प्रदेश, उत्तर मध्य प्रदेश, ओडिशा, तटीय आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, दक्षिण छत्तीसगढ़ और अंडमान व निकोबार द्वीपसमूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. केरल और तटीय कर्नाटक में हल्की बारिश की संभावना है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement