सास को आग लगाकर मार डाला, लपटों में खुद भी झुलसकर मर गया दामाद

शराब की लत से जूझ रहे टेम्पो ड्राइवर को शक था कि सास उसकी पत्नी को अलग रहने के लिए प्रोत्साहित करती है. इसी वजह से उसने अपनी सास को आग लगाकर मौत के घाट उतारा और खुद भी मर गया.

Advertisement
(प्रतीकात्मक तस्वीर) (प्रतीकात्मक तस्वीर)

aajtak.in

  • मुंबई ,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 2:01 PM IST

मुंबई में एक शख्स ने अपनी सास को आग लगाकर मार डाला और घटना के दौरान झुलसने के कारण खुद भी मर गया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. 

नवघर पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुलुंड इलाके में हुई इस घटना के बाद मृतक कृष्ण दाजी आष्टांकर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है. उसकी सास बाबी दाजी उसारे 72 वर्ष की थीं. 

Advertisement

दरअसल, कृष्ण दाजी आष्टांकर टेम्पो ड्राइवर था और 6 महीने पहले उसकी पत्नी उसे छोड़कर बोरीवली में एक मरीज के पास केयरटेकर के तौर पर रहने चली गई थी. आष्टांकर का बेटा और विवाहित बेटी भी कहीं दूसरी जगह रहते थे. 

शुरुआती जांच के अनुसार, शराब की लत से जूझ रहा आष्टांकर अकेले रहने के कारण गुस्से में रहता था और उसे शक था कि सास उसकी पत्नी को अलग रहने के लिए प्रोत्साहित करती है.

मृतक महिला के बेटे के अनुसार, कृष्ण दाजी ने अपनी सास को आंख की सर्जरी के लिए अपने टेम्पो में बैठाकर अस्पताल ले जाने के बहाने बुलाया. इसके बाद उसने टेम्पो का पिछला शटर बंद कर दिया और महिला को किसी भारी चीज से पीटकर घायल कर दिया और आग लगा दी. लेकिन वह भी छोटी-सी जगह में आग की लपटों में खुद भी घिर गया और गंभीर रूप से झुलस गया. 

Advertisement

कुछ राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी जो फायर ब्रिगेड की टीम के साथ मौके पर पहुंची. शटर को तोड़ा गया और दोनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement