शख्स की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, घर में मिला जहरीला केमिकल... पुलिस को महिला मित्र पर शक

कोच्चि के कोठमंगलम इलाके से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 38 वर्षीय व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. पुलिस को शक है कि उसकी महिला मित्र ने उसे जहर देकर मार डाला. जांच के दौरान उसके घर से खतरनाक केमिकल की एक बोतल बरामद हुई है. पुलिस ने इस मामले में मृतक की महिला मित्र को हिरासत में लिया है.

Advertisement
शख्स की हत्या के मामले में महिला मित्र को हिरासत में लिया. (Photo: Representational) शख्स की हत्या के मामले में महिला मित्र को हिरासत में लिया. (Photo: Representational)

aajtak.in

  • कोच्चि,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

केरल में कोच्चि के कोठामंगलम इलाके से चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 38 साल के शख्स की संदिग्ध तरीके से पॉइजनिंग से मौत हो गई. शख्स को 30 जुलाई की सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के बीच 31 जुलाई की रात उसने दम तोड़ दिया. पुलिस को इस मामले में हत्या की आशंका है और शक की सुई मृतक की महिला मित्र पर टिक गई है.

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, पुलिस ने बताया कि युवक के घर से ‘पैरा-क्वाट’ नाम का एक जहरीला केमिकल मिला है. यह जहरीला पदार्थ पहले कई मामलों में हत्या के लिए इस्तेमाल किया जा चुका है. प्रारंभिक जांच के आधार पर पुलिस ने पहले हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया था, लेकिन शख्स की मौत के बाद इसे हत्या की धाराओं में बदला जा रहा है. पुलिस ने मृतक की 30 वर्षीय महिला मित्र को कस्टडी में लेकर पूछताछ शुरू की है. इस मामले में आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी. पुलिस को शक है कि महिला ने किसी वजह से जहर देकर मारने की साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें: प्रेमिका के पिता की सुपारी देकर करवा दी हत्या... कहीं और तय कर दी थी लड़की की शादी, इसी बात से खफा था आरोपी

यह घटना लगभग तीन साल पहले तमिलनाडु के कन्याकुमारी में हुई एक सनसनीखेज हत्याकांड जैसी लगती है. उस केस में 24 साल की महिला गिरीशमा ने अपने पुरुष मित्र शैरोन राज को आयुर्वेदिक टॉनिक में यही केमिकल मिलाकर पिला दिया था. शैरोन की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे त्रिवेंद्रम मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था.

Advertisement

अस्पताल में 11 दिनों तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई थी. इस साल जनवरी में नेय्याटिंकड़ा सेशंस कोर्ट ने गिरीशमा को फांसी की सजा सुनाई थी. अब केरल की इस घटना के बाद सवाल उठ रहा है कि क्या यह भी वैसी ही साजिश है? पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement