प्रेमिका के पिता की सुपारी देकर करवा दी हत्या... कहीं और तय कर दी थी लड़की की शादी, इसी बात से खफा था आरोपी

यूपी के प्रयागराज में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक युवक ने प्रेमिका के पिता की सुपारी देकर हत्या करवा दी. उसने पांच हजार रुपये देकर अपने दोस्तों के साथ मिलकर साजिश रची. पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement
सिरफिरे ने कर दी लड़की के पिता की हत्या. (Photo: ITG) सिरफिरे ने कर दी लड़की के पिता की हत्या. (Photo: ITG)

आनंद राज

  • प्रयागराज,
  • 01 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 12:55 PM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक सिरफिरे युवक ने सुपारी देकर प्रेमिका के पिता की हत्या करवा दी. युवक लड़की से शादी करना चाहता था, लेकिन लड़की के पिता ने बेटी की शादी कहीं और तय कर दी थी. पुलिस ने इस मर्डर का खुलासा करते हुए आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है. मुख्य आरोपी ने 5 हजार रुपये की सुपारी दी थी.

Advertisement

यह वारदात प्रयागराज गंगापार के हण्डिया थाना इलाके के कांगापुर पुलिया के पास 28 जुलाई को हुई थी. यहां एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो पता चला कि हत्या के पीछे प्रेम-प्रसंग की कहानी है. पुलिस ने बताया कि धोबहा गांव के रहने वाले व्यक्ति की बेटी से गिर्दकोट गांव के रहने वाले अभिषेक का प्रेम- प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले जब लड़की के पिता ने बेटी की शादी कहीं और तय कर दी तो अभिषेक गुस्से में आ गया. उसने शादी रुकवाने के लिए काफी दबाव डाला, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उसने साजिश रचकर हत्या का प्लान बनाया.

यह भी पढ़ें: Haryana: प्रेम प्रसंग में पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत, परिवार ने लगाए गंभीर आरोप

अभिषेक ने अपने दो साथियों को पांच हजार रुपये की सुपारी दी और प्रेमिका के पिता की रेकी करवाई. 28 जुलाई को जैसे ही वह कांगापुर पुलिया के पास मिले, उसी दौरान तीनों आरोपियों ने क्रिकेट बैट से हमला कर दिया और मौके से फरार हो गए. लोगों ने देखा तो घायल हालत में अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.

Advertisement

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. सीसीटीवी फुटेज खंगाले. मौके पर खून से सना बैट मिला. पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच शुरू की तो पूरी कहानी सामने आ गई. इसके बाद 31 जुलाई को शुकुलपुर प्राथमिक विद्यालय के पास से मुख्य आरोपी 23 वर्षीय अभिषेक सिंह और उसका साथी 21 वर्षीय आदित्य को अरेस्ट कर लिया. इसी के साथ एक नाबालिग को अभिरक्षा में लिया गया है. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल किया गया क्रिकेट बैट और दो बाइक बरामद की हैं. पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस पूरी वारदात का खुलासा किया. गंगापार डीसीपी ने मामले की जानकारी मीडिया को दी और कहा कि आरोपी जल्द सजा के दायरे में होंगे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement