'आरजी कर अस्पताल में जो हुआ, वही हाल...', महिला डॉक्टर को धमकाने वाला शख्स गिरफ्तार

महिला डॉक्टर की शिकायत के अनुसार, आरोपी शख्स ने उसे धमकी दी कि वह उसकी हालत कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर की तरह करेगा.

Advertisement
कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के विरोध में प्रदर्शन करते भतार स्टेट जनरल अस्पताल के डॉक्टर. (ANI Photo) कोलकाता में लेडी डॉक्टर के साथ हुई हैवानियत के विरोध में प्रदर्शन करते भतार स्टेट जनरल अस्पताल के डॉक्टर. (ANI Photo)

ऋत्तिक मंडल

  • बर्धमान ,
  • 11 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

पश्चिम बंगाल पुलिस ने रविवार को पूर्वी बर्धमान जिले के एक सरकारी अस्पताल में एक महिला डॉक्टर के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. महिला डॉक्टर द्वारा भतार स्टेट जनरल अस्पताल में रात की ड्यूटी के दौरान नशे की हालत में उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराने के बाद सिविक वालंटियर सुशांत रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया. महिला डॉक्टर की शिकायत के अनुसार, आरोपी शख्स ने उसे धमकी दी कि वह उसकी हालत कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के ट्रेनी डॉक्टर की तरह करेगा.

Advertisement

संयोग देखिए कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 31 वर्षीय ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्या करने के मामले में कोलकाता पुलिस ने एक सिविक वालंटियर को ही गिरफ्तार किया है. कोलकाता की घटना के विरोध में भतार स्टेट जनरल अस्पताल के डॉक्टरों और नर्सों ने शनिवार को पूर्वी बर्धमान जिले में प्रदर्शन किया. पुलिस ने कहा, 'हमें पता चला है कि आरोपी इलाज के लिए भतार स्टेट जनरल अस्पताल गया था और इलाज शुरू करने में देर करने के लिए महिला डॉक्टर को धमकी दी थी.' महिला के मुताबिक आरोपी ने उसे धमकी देते हुए कहा, 'आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में क्या हुआ था तुमने देखा? यह तुम्हारे साथ भी हो सकता है.'

यह भी पढ़ें: एक ब्लूटूथ डिवाइस से कोलकाता ट्रेनी डॉक्टर रेप-मर्डर केस का हुआ सुलझा, देखें VIDEO

Advertisement

जिले के डिप्टी चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. सुबर्णा गोस्वामी ने कहा कि आरोपी एक सिविक वालंटियर था. उन्होंने कहा, 'पंजाब से लेकर मणिपुर तक देशभर के मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों ने काम करना बंद कर दिया है. इस बीच, सुशांत रॉय नाम के शख्स ने शराब के नशे में एक महिला डॉक्टर को धमकी दी. अधिकारियों को हमारी सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने चाहिए. पुलिस जांच से पता चलेगा कि आरोपी ने महिला डॉक्टर के साथ इस तरह से क्यों व्यवहार किया.' एक अन्य महिला डॉक्टर ने कहा, 'एक व्यक्ति कल रात अस्पताल आया और हमारी महिला चिकित्सा अधिकारी को धमकी दी. हमने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और मांग की है कि आरोपी को दंडित किया जाए.'

पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी सुशांत रॉय भतार थाने में सिविक वालंटियर के तौर पर कार्यरत है. डॉक्टर की शिकायत के मुताबिक वह जब शनिवार को अस्पताल में काम कर रही थी, रात करीब 2:15 बजे नशे की हालत में चक्कर आने और पेट में परेशानी की शिकायत के साथ सुशांत रॉय इलाज के लिए आया. महिला डॉक्टर ने दावा किया कि उसने सुशांत के इलाज के लिए सभी इंतजाम किए. लेकिन अचानक वह दुर्व्यवहार करने लगा और डॉक्टर पर चिल्लाने लगा. इसके बाद महिला डॉक्टर ने अन्य सिविक वालंटियर्स को बुलाया. तभी आरोपी ने धमकी देते हुएउ कहा, 'तुमने देखा कि आरजी कर में क्या हुआ? तुम्हारे साथ भी ऐसा हो सकता है.' फिर महिला डॉक्टर ने थाने में शिकायत दर्ज करायी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement