गंगासागर मेले को लेकर ममता सरकार ने शुरू की तैयारियां, 8 से 17 जनवरी के बीच होगा भव्य आयोजन

पश्चिम बंगाल में होने वाले गंगासागर मेले को लेकर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज सचिवालय में बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने घोषणा की कि गंगासागर मेला 8 से 17 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. राज्य में 14 जनवरी से पवित्र स्नान शुरू हो जाएगा और मकर संक्रांति 15 जनवरी को होगी.

Advertisement
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (फाइल फोटो)

सूर्याग्नि रॉय

  • कोलकाता,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 6:19 PM IST

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज राज्य सचिवालय में गंगासागर मेले की तैयारी के लिए बैठक की और घोषणा की कि गंगासागर मेला 8 से 17 जनवरी के बीच आयोजित किया जाएगा. राज्य में 14 जनवरी से पवित्र स्नान शुरू हो जाएगा और मकर संक्रांति 15 जनवरी को होगी.

ममता ने कहा कि गंगासागर मेला हमारा गौरव है और हमने इस मेले को कोविड के बीच भी मैनेज किया था. ममता ने कहा कि इस साल 2250 सरकारी बस, 500 निजी बस, 4 बजरा और 32 जहाज, 100 लॉन्च और 21 जेटी का इस्तेमाल किया जाएगा. उन्होंने भारतीय रेलवे से अनुरोध किया कि वे हावड़ा, सियालदह और नामखाना के बीच नियमित रूप से ट्रेनों की संख्या बढ़ाएं.  ममता ने कहा, हम गंगासागर में मेगा कंट्रोल रूम के अलावा बसों और जहाजों को ट्रैक करने के लिए जीपीएस सिस्टम लगा रहे हैं.

Advertisement

इस बार होगा खास आयोजन

इस साल बंगाल सरकार पुलिस के अलावा भीड़ को कंट्रोल करने के लिए विशेष रूप से 2100 सिविल डिफेंस और सिविक गार्ड की भर्ती करेगी. गंगासागर मेले में 1150 सीसीटीवी कैमरे, 20 ड्रोन, इंटीग्रेटेड कंट्रोल रूम, 10 अस्थाई फायर स्टेशन भी होंगे. इस साल समुद्र तट की सफाई के लिए विशेष रूप से 3000 वर्कर्स को तैनात किया जाएगा. ममता ने कहा कि इस बार हम इको फ्रेंडली मेला लगाने की कोशिश कर रहे हैं. इंटेंसिव केयर यूनिट, स्पेशलिस्ट डॉक्टर, नर्स और एंबुलेंस ग्रीन कॉरिडोर सुविधा आदि मौजूद होंगी. 

बैठक में विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधियों के साथ-साथ भारतीय नौसेना और तट रक्षक भी मौजूद थे. नौसेना के प्रतिनिधि से बात करते हुए ममता ने उनसे पूछा कि 30 को प्रधानमंत्री का कार्यक्रम कहां करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि उस कार्यक्रम में उन्हें भी आमंत्रित किया गया है. मेला की तैयारियों से पहले ममता ने कृषक बंधु के तहत परियोजना का भी उद्घाटन किया, जहां 91 लाख किसानों को 2555 करोड़ रुपये मिलेंगे

Advertisement

सीएम ममता ने की क्रिसमस महोत्सव की शुरुआत

इसके अलावा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के पार्क स्ट्रीट में कोलकाता क्रिसमस महोत्सव की शुरुआत की. उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए, ममता बनर्जी ने समाज में शांति की भूमिका की बात की. ममता बनर्जी ने कहा, 'हम चाहते हैं कि शांति हो, दुनिया में शांति होनी चाहिए. सभी धर्मों में एक गुरु है, हम सभी त्योहार मनाते हैं. हम बंटते नहीं हैं, लेकिन एकजुट होते हैं.'

ममता ने सुनाया गोवा का एक्सपीरिएंस

उन्होंने आगे कहा कि बंगाल में लोग सभी त्योहार मनाते हैं. ममता बनर्जी ने कहा, 'बंगाल सभी त्योहार मनाता है. हम मंदिर, मस्जिद और चर्च जाते हैं.' उन्होंने गोवा जाने का अपना अनुभव भी बताया, जहां उन्होंने बेसिलिका ऑफ बॉम जीसस का दौरा किया. ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं गोवा गई थी और सेंट जेवियर्स चर्च गई थी, इसने मेरे रोंगटे खड़े कर दिए थे. हमारे पास भी गंगासागर है.'

क्रिसमस के मौके पर चर्च जाएंगी ममता बनर्जी

बता दें कि ममता बनर्जी हर 24 दिसंबर की शाम को कोलकाता में चर्चों का दौरा करती हैं. उन्होंने कहा कि वह इस साल भी चर्च आएंगी. ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं हर साल की तरह 24 तारीख को चर्च जाऊंगी.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement