'बेटे की कंपनी को 300 करोड़ में बेच दी 1800 करोड़ की जमीन', अजित पवार पर राहुल गांधी का निशाना

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि दलितों के लिए आरक्षित 1800 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को सिर्फ 300 करोड़ रुपये में उनकी कंपनी को बेच दिया गया. राहुल गांधी ने इसे 'जमीन चोरी' करार देते हुए कहा कि सरकार ने न केवल जमीन सस्ते में बेची, बल्कि उस पर से स्टाम्प ड्यूटी भी हटा दी- यानी 'लूट पर कानूनी मुहर' लगा दी गई.

Advertisement
राहुल गांधी ने अजित पवार के बेटे पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया है. (File Photo: ITG) राहुल गांधी ने अजित पवार के बेटे पर जमीन घोटाले का आरोप लगाया है. (File Photo: ITG)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 07 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

महाराष्ट्र में उपमुख्यमंत्री अजित पवार के बेटे पर गंभीर आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने करारा हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि दलितों के लिए आरक्षित 1800 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन को मात्र 300 करोड़ रुपये में उनकी कंपनी को बेच दी गई.

राहुल गांधी ने साधा निशाना

राहुल गांधी ने अपनी सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'महाराष्ट्र में 1800 करोड़ रुपये की सरकारी जमीन, जो दलितों के लिए आरक्षित थी, सिर्फ 300 करोड़ रुपये में मंत्री के बेटे की कंपनी को बेच दी गई. ऊपर से स्टाम्प ड्यूटी भी हटा दी गई- मतलब एक तो लूट और उसपर कानूनी मुहर में भी छूट.' 

Advertisement

'न लोकतंत्र की परवाह, न जनता की'

उन्होंने कहा, 'ये है ‘जमीन चोरी’, उस सरकार की, जो खुद ‘वोट चोरी’ से बनी है. उन्हें पता है, चाहे जितना भी लूटें, वोट चोरी कर फिर सत्ता में लौट आएंगे. न लोकतंत्र की परवाह, न जनता की, न दलितों के अधिकार की. मोदी जी, आपकी चुप्पी बहुत कुछ कहती है- क्या आप इसीलिए खामोश हैं क्योंकि आपकी सरकार उन्हीं लुटेरों पर टिकी है जो दलितों और वंचितों का हक हड़पते हैं?'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement