लोकसभा में आए 14 बिल, पास हुए 12... मॉनसून सत्र के दौरान केवल 37 घंटे ही हो सकी चर्चा

लोकसभा में मॉनसून सत्र के दौरान कुल 14 सरकारी विधेयक पेश किए गए, जिनमें से 12 विधेयक पारित भी हुए. सदन में कुल मिलाकर 120 घंटे चर्चा होनी थी, लेकिन वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर गतिरोध के कारण 37 घंटे ही चर्चा हो सकी.

Advertisement
लोकसभा में गतिरोध की भेंट चढ़े चर्चा के 83 घंटे (Photo: Screengrab) लोकसभा में गतिरोध की भेंट चढ़े चर्चा के 83 घंटे (Photo: Screengrab)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

संसद के चालू मॉनसून सत्र के दौरान वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर गतिरोध जारी रहा. सत्र अंतिम दिन भी लोकसभा की कार्यवाही हंगामे के कारण नहीं चल सकी. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने सदन की कार्यवाही हंगामे के कारण पहले 12 बजे तक, फिर अनिश्चितकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी.

स्पीकर ने अनिश्चितकाल के लिए कार्यवाही स्थगित करने की घोषणा से पहले इस सत्र के दौरान हुए कामकाज की जानकारी भी सदन में दी. लोकसभा स्पीकर ने कहा कि इस सत्र में कुल मिलाकर 14 सरकारी विधेयक सदन में पेश किए गए. इनमें से 12 विधेयक पारित भी किए गए.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 28 और 29 जुलाई को लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष चर्चा हुई, जिसका समापन प्रधानमंत्री के जवाब के साथ हुआ. स्पीकर ने कहा कि 18 अगस्त 2025 को भारत के अंतरिक्ष कार्यक्रम की उपलब्धियों पर विशेष चर्चा प्रारंभ की गई. उन्होंने कहा कि  इस सत्र के दौरान मौखिक उत्तर के लिए 419 तारांकित प्रश्न शामिल किए गए थे. लेकिन केवल 55 प्रश्नों के ही मौखिक उत्तर दिए जा सके.

स्पीकर ने कहा कि सत्र की शुरुआत में सभी ने तय किया था कि सदन में 120 घंटे चर्चा करेंगे. बिजनेस एडवाइजरी कमेटी में भी इस पर सहमति बनी थी. लेकिन नियोजित व्यवधान और लगातार गतिरोध के कारण हम केवल 37 घंटे ही चर्चा कर पाए. उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि के रूप में हम सभी के आचरण को, कार्यप्रणाली को पूरा देश देखता है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: लोकसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, पीएम की चाय पार्टी का विपक्ष ने किया बहिष्कार

स्पीकर ने कहा कि जनता बहुत उम्मीदों के साथ हमें चुनकर भेजती है, ताकि हम व्यापक और मर्यादित चर्चा कर सकें. उन्होंने कहा कि कुछ दिनों से देख रहा हूं मर्यादा के अनुरूप चर्चा नहीं हो रही है. स्पीकर ने कहा कि सदन के अंदर, संसद परिसर में जिस तरीके की नारेबाजी हो रही है. सदस्य जिस तरीके से तख्तियां लेकर आ रहे हैं, नियोजित गतिरोध किया जा रहा है, यह संसद की परंपरा नहीं रही है.

यह भी पढ़ें: 'क्या आप मुझे नैतिकता सिखाएंगे?', लोकसभा में अमित शाह और केसी वेणुगोपाल के बीच तीखी बहस

उन्होंने ने कहा कि इस सत्र में जैसा आचरण किया गया, जिस तरह की भाषा का उपयोग किया गया, जिस तरीके की नारेबाजी की गई, ये मर्यादा के अनुरूप नहीं है. स्पीकर ने कहा कि हमारी कोशिश होनी चाहिए कि गरिमापूर्ण चर्चा हो. नियोजित गतिरोध, नारेबाजी करना, आपसे आग्रह करना चाहता हूं कि इससे बचने का प्रयास करना चाहिए.

यह भी पढ़ें: '...बहुत दिन हो गए आपको बोले हुए', लोकसभा में जब स्पीकर ओम बिरला ने ली विपक्षी MP की चुटकी

ओम बिरला ने ने कहा कि संसद के अंदर और परिसर में भी हमारी भाषा मर्यादित होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सहमति और असहमति लोकतंत्र की स्वाभाविक प्रक्रिया है. हर सदस्य को पर्याप्त समय, पर्याप्त अवसर दिया है. हमें  प्रयास करना चाहिए कि संसद में अच्छी परिपाटी लागू करें. सभी राजनीतिक दलों को इस पर मंथन करना चाहिए. इस दौरान पीएम मोदी भी सदन में मौजूद थे.

Advertisement

राज्यसभा में 41 घंटे 15 मिनट हुआ कामकाज

उपसभापति हरिवंश ने कहा कि लगातार गतिरोध के कारण सदन की कार्यवाही में व्यवधान आया. 41 घंटे औरप 15 मिनट सदन चला. 14 बिल पास या रिटर्न किए गए. ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई, जिसमें 64 सदस्यों ने सहभागिता की. वाणिज्य मंत्री ने सुओ मोटो स्टेटमेंट दिया. तमिलनाडु के छह सदस्यों को कार्यकाल पूरा होने पर विदाई दी गई.

यह भी पढ़ें: 'टी मीटिंग' का विपक्ष ने किया बायकॉट, PM मोदी बोले- कांग्रेस के युवा नेताओं से घबरा गए हैं राहुल

उन्होंने आने वाले त्योहारों के लिए सदस्यों को शुभकामनाएं भी दीं और इसके बाद सदन की कार्यवाही अनिश्चतकाल के लिए स्थगित करने की घोषणा कर दी. इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने 130वें संविधान संशोधन विधेयक के लिए जेपीसी में सदन के 10 सदस्यों को मनोनीत करने का प्रस्ताव पेश किया और ऑनलाइन गेमिंग बिल भी पारित किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement