Air India विमान हादसे में केरल की नर्स रंजीथा की भी मौत, चार दिन पहले लौटीं थीं भारत

अहमदाबाद विमान हादसे में केरल की नर्स रंजीथा गोपकुमार की भी दर्दनाक मौत हो गई. दो बच्चों की मां रंजीथा यूके में काम कर रही थीं और चार दिन पहले ही भारत लौटी थीं. वह अपने सरकारी नौकरी की औपचारिकताएं पूरी कर यूके लौट रही थीं लेकिन यह यात्रा उनकी अंतिम साबित हुई. उनके गांव पुल्लाड में इस हादसे के बाद मातम पसरा हुआ है.

Advertisement
एअर इंडिया का प्लेन हुआ क्रैश एअर इंडिया का प्लेन हुआ क्रैश

aajtak.in

  • अहमदाबाद,
  • 12 जून 2025,
  • अपडेटेड 11:54 PM IST

गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को हुए भीषण विमान हादसे में केरल की रहने वाली 39 साल की नर्स रंजीथा गोपकुमार की भी मौत हो गई. रंजीथा, दो बच्चों की मां थीं, हादसे से चार दिन पहले ही यूनाइटेड किंगडम (यूके) से भारत लौटी थीं. वह अपने सरकारी नौकरी से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करने आई थीं और फिर से सेवा में शामिल होने की योजना बना रही थीं.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक रंजीथा केरल के पत्थनमथिट्टा जिले के पुल्लाड गांव की रहने वाली थीं. इस गांव में वह नये मकान की योजना, अपने बच्चों और वृद्ध मां को एक सुरक्षित जीवन देने के सपने लेकर लौटी थीं, लेकिन यह उनके जीवन की अंतिम यात्रा बन गई.

मौत से पहले आखिरी सेल्फी, अहमदाबाद प्लेन क्रैश में खत्म हो गया डॉक्टर प्रतीक जोशी का पूरा परिवार 

वह यूके लौटने के लिए चेन्नई से अहमदाबाद होकर जाने वाली फ्लाइट में सवार थीं. यूके में सेवा फिर से शुरू करने के लिए उन्हें वहां के अस्पताल से अपना रिलीज सर्टिफिकेट लेना था. इसके पहले वह ओमान के सलालाह में भी काम कर चुकी थीं.

रंजीथा ने केरल सरकार की स्वास्थ्य सेवा में बतौर नर्स कार्य किया था लेकिन बेहतर भविष्य और बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए उन्होंने विदेश जाने का निर्णय लिया था. उनके दो बच्चे हैं. 15 साल का इंदुचूदान दसवीं कक्षा में पढ़ता है, और 12 साल की बेटी एथेका सातवीं कक्षा की छात्रा है.

Advertisement


Air India प्लेन क्रैश: पहली उड़ान ही बन गई आखिरी, पति के पास जा रही नई नवेली दुल्हन खुशबू की खत्म हो गई जिंदगी 

पिता की मृत्यु के बाद रंजीथा ने अकेले ही अपने बच्चों की जिम्मेदारी उठाई. उनकी मां थुलस्यकुट्टियम्मा उनकी मदद करती थीं. रंजीथा के दो भाई भी हैं. हादसे के बाद  पुल्लाड गांव में मातम पसरा हुआ है. रंजीथा अपने पीछे अपनी मां, दो बच्चों और दो भाइयों को छोड़ गई हैं.

 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement