अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में लिया था 1.63 लाख का फोन, नए ऑर्डर पर हंगामे के बाद दिल्ली सरकार ने जारी की लिस्ट

दिल्ली की बीजेपी सरकार ने दिल्ली की पूर्ववर्ती AAP सरकार द्वारा अपने कार्यकाल में खरीदे गए फोनों की लिस्ट जारी की है. लिस्ट के अनुसार, आम आदमी पार्टी सरकार के कार्यकाल में केजरीवाल ने चार फोन खरीदे थे, जिनकी कीमत करीब साढ़े 4 लाख रुपये से ज्यादा है. इसी दौरान पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी कई फोन खरीदे थे.

Advertisement
AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल. (photo: ITG) AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल. (photo: ITG)

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 17 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:58 PM IST

दिल्ली की BJP सरकार ने आम आदमी पार्टी (AAP) की पूर्ववर्ती सरकार द्वारा खरीदे गए मोबाइल फोनों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट के अनुसार, दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल के दौरान चार मोबाइल फोन खरीदे, इनमें से सबसे महंगा फोन 1 लाख 63 हजार रुपये का था. इसके अलावा पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी एक लाख रुपये से ज्यादा की कीमत वाले कई फोन खरीदे थे.

Advertisement

दिल्ली सरकार द्वारा जारी लिस्ट में दावा किया गया है कि अरविंद केजरीवाल ने अपने कार्यकाल में चार फोन खरीदे थे. इनमें से सबसे महंगे फोन की कीमत 1 लाख 63 हजार रुपये थी. इसके अलावा मनीष सिसोदिया ने भी कई महंगे फोन खरीदे, जिसकी कीमत एक लाख रुपये से अधिक थी.

केजरीवाल ने खरीदे थे ये चार फोन

लिस्ट के अनुसार, केजरीवाल ने साल 2015 में मुख्यमंत्री बनने के बाद एक दिसंबर 2015 को 81000 रुपये की कीमत का एक आईफोन 6s प्लस खरीदा था. इसके बाद केजरीवाल ने साल 2017 में 12 सितंबर को 69000 रुपये की कीमत वाला आईफोन 7 प्लस खरीदा था और फिर साल 2020 में 4 दिसंबर को 139900 रुपये की कीमत वाला आईफोन 12 प्रो मैक्स खरीदा था और अंत में केजरीवाल ने साल 2022 में 13 जुलाई को 163900 की कीमत वाला आईफोन 13 प्रोमैक्स विद एसेसरीज खरीदा था.

Advertisement

AAP ने किया सरकार के आदेश का विरोध

दरअसल, दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार ने एक आदेश जारी किया था, जिसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री को 1 लाख 50 हजार रुपये तक की कीमत का फोन खरीदने की अनुमति दी गई थी.

इस आदेश पर AAP ने तीखी आपत्ति जताई थी और इसे अनावश्यक खर्च करार दिया था. हालांकि, अब सामने आई लिस्ट ने AAP के दावों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि उनकी सरकार ने भी कई महंगे फोन खरीदे थे. जिनकी कीमत एक लाख रुपये से ज्यादा थी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement