कमल हासन का राज्यसभा पहुंचना तय! DMK गठबंधन ने बनाया उम्मीदवार

तमिलनाडु की सहयोगी पार्टी MNM ने अभिनेता-राजनेता कमल हासन को राज्यसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाया है. यह पहला मौका होगा जब कमल हासन राज्यसभा सदस्य बनेंगे. साथ ही, डीएमके और उसके सहयोगी तीन अन्य उम्मीदवारों के साथ चुनाव में शामिल लेंगे. चुनाव 19 जून को होगा.

Advertisement
कमल हासन कमल हासन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2025,
  • अपडेटेड 6:08 PM IST

तमिलनाडु की सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके की सहयोगी पार्टी मक्कल निधि मय्यम (MNM) ने बुधवार को अपने अध्यक्ष और मशहूर अभिनेता-राजनेता कमल हासन को 19 जून को होने वाले आगामी राज्यसभा द्विवार्षिक चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार बनाया है. 70 वर्षीय कमल हासन पहली बार उच्च सदन के सदस्य बनने जा रहे हैं. डीएमके और उसकी सहयोगी उनके और तीन अन्य उम्मीदवारों का चुनाव करा सकते हैं.

Advertisement

MNM ने डीएमके के राज्यसभा सीट के आवंटन की घोषणा के ठीक बाद ही अपने अध्यक्ष को राज्यसभा का उम्मीदवार घोषित किया है. पार्टी महासचिव ए अरुणाचलम की अध्यक्षता में हुई बैठक में संचालन परिषद और प्रशासनिक समिति ने एकमत से कमल हासन को राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में नामित किया और सहयोगियों से समर्थन की अपील की.

यह भी पढ़ें: तमिलनाडु की 6 तो असम की दो सीटें... राज्यसभा की 8 सीटों के चुनाव का गणित क्या? क्यों अन्नामलाई की हो रही चर्चा

उदयनिधि स्टालिन ने कमल हासन को दी बधाई

तमिलनाडु के उप मुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कमल हासन को बधाई दी और कहा कि MNM के शीर्ष नेता की आवाज राज्यसभा में तमिलनाडु के अधिकारों, संविधान और देश के बहुलतावाद की रक्षा के लिए गूंजेगी. हासन ने उदयनिधि के बधाई संदेश के लिए आभार व्यक्त किया.

Advertisement

2024 के लोकसभा चुनाव में कमल हासन किया था गठबंधन

डीएमके अध्यक्ष और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बताया कि MNM को एक राज्यसभा सीट आवंटित की गई है, जो 2024 लोकसभा चुनाव से पहले हुई गठबंधन की सहमति के अनुरूप है. जुलाई में तमिलनाडु के छह राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल समाप्त होगा, जिनमें MDMK प्रमुख वैको भी शामिल हैं. चुनाव आयोग ने 19 जून को चुनाव कराने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: 'संजय भैया कलर मत बदलिए... आज क्या बोलूं समझ में नहीं आ रहा', राज्यसभा में जब प्रफुल्ल पटेल ने संजय राउत को घेर लिया

डीएमके ने तीन उम्मीदवारों का किया ऐलान

डीएमके ने 3 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है और मुख्य विपक्षी पार्टी AIADMK भी दो उम्मीदवारों के नाम का ऐलान करेगी. AIADMK को भारतीय जनता पार्टी (BJP) समेत सहयोगियों से समर्थन मिलने की संभावना है. हालांकि, DMDK ने दावा किया था कि AIADMK ने उसे एक राज्यसभा सीट देने का वादा किया है, लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हुई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement