अभिनेता से नेता बने कमल हासन आज राज्यसभा के लिए नामांकन पत्र फाइल नहीं करेंगे. पहले खबर आई थी कि हसन को आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. हालांकि, आज का यह कार्यक्रम रद्द हो गया है.
कमल हासन की पहली बार राज्यसभा में एंट्री होने जा रही है. तमिलनाडु में सत्तारूढ़ पार्टी डीएमके ने अपनी चार राज्यसभा सीटों में से एक को हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (MNM) को देने का फैसला किया है. हासन ने साल 2018 में राजनीति में एंट्री की थी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री और डीएमके अध्यक्ष एमके स्टालिन ने कहा, हासन की पार्टी को एक सीट देने का फैसला लिया. साल 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों पार्टियों के बीच समझौता हुआ था.
डीएमके ने आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का औपचारिक ऐलान कर दिया है. तीन अन्य उम्मीदवार वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन, कवि और लेखिका सलमा और पूर्व मंत्री एसआर शिवलिंगम का नाम शामिल है.
दरअसल, 24 जुलाई 2025 को तमिलनाडु से छह राज्यसभा सदस्य रिटायर होंगे. इसमें पीएमके के अंबुमणि रामदास, एमडीएमके के नेता वाइको शामिल हैं. राज्यसभा चुनाव में डीएमके आसानी से 4 सीटें जीत सकती है. जबकि मुख्य विपक्षी दल एआईएडीएमके, बीजेपी समेत अन्य सहयोगियों के समर्थन से 2 सीटें जीत सकता है.
राज्यसभा चुनाव में 9 जून तक नामांकन होंगे. अगले दिन जांच होगी. उसके बाद 19 जून को मतदान होगा और उसी शाम नतीजे घोषित किए जाएंगे.
फिलहाल, भाषा विवाद को लेकर कमल हासन चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी फिल्म 'ठग लाइफ' को फिलहाल कर्नाटक में रिलीज नहीं करने का फैसला किया है. इससे पहले मंगलवार को कर्नाटक हाई कोर्ट ने कमल हासन को फटकार लगाते हुए कहा कि आप कमल हासन होंगे लेकिन आपके पास किसी की भावनाओं को आहत करने का अधिकार नहीं है.
एक्टर का माफी मांगने से इनकार
एक्टर हासन ने अपने बयान में कहा था कि कन्नड़ भाषा का जन्म तमिल से हुआ है. वे चेन्नई में अपनी फिल्म ठग लाइफ का प्रमोशन कर रहे थे. इस टिप्पणी से विवाद बढ़ गया और कर्नाटक में विरोध जताया जाने लगा. इसी बयान के बाद कर्नाटक सरकार ने फिल्म ठग लाइफ की रिलीज पर रोक लगा दी. इसके खिलाफ हासन ने हाई कोर्ट का रुख किया लेकिन अदालत ने भी इस मामले में कड़ा रुख अपनाया है. कमल हासन ने अपने बयान पर माफी मांगने से साफ इनकार कर दिया है.
aajtak.in