'मोहब्बत की दुकान नहीं, नफरत का शॉपिंग मॉल खोल रखा है', राहुल गांधी पर जेपी नड्डा का पलटवार

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का कहना है कि जब भी भारत कोई नया रिकॉर्ड बनाता है, कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को भारत का गौरव पचता नहीं है. एक तरफ वह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, हिंदुओं और मुस्लिमों को बांटने की बातें करते हैं. दूसरी तरफ वे कहते हैं कि वे मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं. आपने नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोला हुआ है. 

Advertisement
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 05 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कई मौकों पर नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान की बात करते रहते हैं लेकिन अब उनके इसी बयान पर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पलटवार किया है. नड्डा ने कहा है कि कांग्रेस ने नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोल दिया है. 

नड्डा ने राहुल गांधी पर हिंदुओं और मुस्लिमों को बांटने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस कोई मोहब्बत की दुकान नहीं चला रही है. उन्होंने कहा कि जब भी भारत कोई नया रिकॉर्ड बनाता है, कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी को भारत का गौरव पचता नहीं है. एक तरफ वह सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाते हैं, हिंदुओं और मुस्लिमों को बांटने की बातें करते हैं. दूसरी तरफ वे कहते हैं कि वे मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं. आपने नफरत का मेगा शॉपिंग मॉल खोला हुआ है. 

Advertisement

इस दौरान नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले के दौर और 2014 के बाद के दौर में जमीन-आसमान अंतर है. लोगों का मानना था कि कुछ भी नहीं बदलेगा और भ्रष्टाचार सब जगह होगा, हम सुधरने वाले नहीं हैं, यह देश की मानसिकता बन गई थी. हमारे देश की गिनती भ्रष्ट देशों में होती थी. कोई नेतृत्व, इरादा या नीति नहीं थी. हालांकि लोगों ने भाजपा को वोट दिया और 2014 में भारत को एक ऐसा नेतृत्व मिला जो भारत को आगे बढ़ा रहा है. 

नड्डा ने मोदी सरकार के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धियों पर लिखी गई एक किताब के विमोचन पर यह बातें कही. उन्होंने केके उपाध्याय और शिवानंद द्रिवेदी की संपादित पुस्तक 'अमृतकाल की ओर' का विमोचन किया.

बता दें कि राहुल गांधी इन दिनों अमेरिका के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने भारतीय समुदाय को संबोधित किया था. वह इस दौरान अपनी सभाओं में भी 'नफरत के शहर में, मोहब्बत की दुकान' का जिक्र करते रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement