झारखंड: चोरी के शक में 7 साल के बच्चे को पेड़ से बांधा, फिर बेरहमी से पीटा

झारखंड के रामगढ़ जिले में चोरी के शक में एक 7 साल के बच्चे को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
झारखंड में चोरी के शक में बच्चे की पिटाई (फोटो-ITG) झारखंड में चोरी के शक में बच्चे की पिटाई (फोटो-ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 5:19 AM IST

चोरी के शक में किसी व्यक्ति को मारने-पीटने के कई मामले सामने आते रहते हैं. अब ऐसा ही एक मामला झारखंड के रामगढ़ जिले से आया है, जहां चोरी के शक में एक 7 साल के बच्चे को पहले तो पेड़ से बांध दिया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की. इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा था. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया पर 20 सेकंड का एक वीडियो वायरल हो रहा था. इस वीडियो में बच्चे के हाथ-पैर बंधे हुए दिखाई दे रहे थे और उसे पीटा जा रहा था.

यह घटना 9 जनवरी को पतरातू थाना क्षेत्र की डीजल कॉलोनी में हुई. आरोपी की पहचान बबलू प्रसाद उर्फ ​​टीकाधारी के रूप में हुई है, जिसे शनिवार को पकड़ा गया. पतरातू थाना प्रभारी शिवलाल गुप्ता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई को बताया, 'हमने वायरल वीडियो का विश्लेषण करने के बाद मुख्य आरोपी बबलू प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.'

पुलिस ने बताया कि पीड़ित के बड़े भाई की शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पॉक्सो एक्ट की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. 

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि बबलू प्रसाद ने कॉलोनी के दो अन्य लोगों के साथ मिलकर बच्चे को रोका और उस पर पैसे चुराने का आरोप लगाया. इसके बाद उसे पेड़ से बांधकर पीटा. पुलिस ने बताया कि घटना में शामिल अन्य लोगों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने की कोशिश जारी है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement