अभी बिहार की राजनीतिक सरगर्मियों से छिड़ी चर्चाओं का गर्म बाजार ठंडा भी न हुआ था कि पड़ोसी राज्य बिहार में भी वही स्थिति आ गई. मसला ये है कि अभी तक सीएम रहे हेमंत सोरेन जेल में हैं. सीएम पद से इस्तीफा दे चुके हैं और इस JMM बिना नेता और राज्य बिना सीएम हो गया. हालांकि JMM को तो चंपई सोरेन के तौर पर विधायक दल का नेता तो मिल गया है, लेकिन सीएम कुर्सी अभी उनसे दूर है. इंतजार इस बात का है कि आखिर कब राज्यपाल उन्हें सरकार बनाने के लिए निमंत्रण देंगे.
चंपई सोरेन का राजतिलक कब होगा?
बता दें कि हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद अब सभी की निगाहें झारखंड मुक्ति मोर्च के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन के राजतिलक पर टिकी हुई हैं. चंपई सोरेन को झामुमो ने राज्य का अगला सीएम बनाने का फैसला लिया गया है. हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई ने राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश किया है. उन्होंने राज्यपाल को 43 विधायकों का समर्थन पत्र भी सौंपा है.
विधायकों की गिनती का वीडियो आया सामने
इसी बीच एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें विधायक गिनती बोलते हुए नजर आ रहे हैं और इस तरह वह यह दिखा रहे हैं कि उनका समर्थन चंपई सोरेन के साथ है. सभी विधायक एक गोल घेरे में खड़े से हैं और बारी आने पर कैमरे के सामने एक-एक करते अपनी गिनती बोल रहे हैं. उन्होंने चंपई सोरेन को समर्थन देने का दावा किया है.
खड़गे ने बीजेपी पर बोला हमला
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी X पर पीटीआई का ये वीडियो शेयर किया है. उन्होंने लिखा कि, '81 विधायकों के सदन में 41 ही बहुमत होता है. 48 विधायकों का समर्थन होने के बावजूद चंपई सोरेन जी को सरकार बनाने का न्योता ना देना साफ़ तौर पर संविधान की अवमानना एवं जनमत को नकारना है. महमाहिमों द्वारा भारतीय लोकतंत्र के ताबूत में एक-एक करके कीलें ठोकी जा रही है.'
हमारा गठबंधन मजबूतः चंपई सोरेन
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता चंपई सोरेन कहते हैं, ''हमारा (जेएमएम-कांग्रेस) गठबंधन बहुत मजबूत है. उन्होंने कहा कि, हम लोगों ने सरकार बनाने के लिए राज्यपाल से कहा था, लेकिन 20-22 घंटा हो गया, उनका अभी तक बुलावा नहीं है. इसी बारे में राज्यपाल से बात हुई थी. राज्यपाल से आश्वासन मिला कि हम जल्दी करने का प्रयास कर रहे हैं. हमें 43 विधायकों का समर्थन है. हमारे कुछ अन्य विधायक भी हमारे साथ हैं. कुल 46-47 तक की संख्या हो जाएगी. हमारे साथ कोई दिक्कत नहीं है. हमारा (जेएमएम-कांग्रेस) गठबंधन बहुत मजबूत है.
यह भी पढ़िएः सोरेन की गिरफ्तारी से किसे फायदा, बात लोकसभा की 14 सीटों की है
जमीन घोटाले के मामले में गिरफ्तार हुए हेमंत सोरेन
हेमंत सोरेन को ईडी ने जमीन घोटाले मामले में गिरफ्तार किया है. इससे पहले हेमंत ने राजभवन पहुंचकर मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसे राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया. इससे पहले हेमंत सोरेन मंगलवार को 40 घंटे बाद दिल्ली से अचानक रांची पहुंचे थे. सोरेन ने दिल्ली से रांची तक सड़क मार्ग के जरिए 1250 किमी से ज्यादा की यात्रा की. यहां उन्होंने झारखंड मुक्ति मोर्चा के सीनियर नेताओं और सहयोगी विधायकों से मुलाकात की. इस बैठक में सीएम सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन की भी मौजूद रहीं.
aajtak.in