रामायण सर्किट का अहम हिस्सा है जनकपुर, 22 जनवरी को सजेगा सीता मां का मायका

भारत में नेपाल के राजदूत डॉक्टर शंकर प्रसाद शर्मा ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर नेपाल के लोग भी उत्साहित हैं. कई लोगों, राजनेताओं ने फोन कर निमंत्रण मांगा है. हालांकि, यह संभव नहीं है. बहरहाल, नेपाल से भी करीब 20 लोगों को आमंत्रित किया गया है. 

Advertisement
नेपाल स्थित जनकपुर मंदिर.  नेपाल स्थित जनकपुर मंदिर.

गीता मोहन

  • नई दिल्ली ,
  • 17 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 7:13 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर सिर्फ भारत ही नहीं, पड़ोसी देश नेपाल के लोगों में भी उत्साह है. 22 जनवरी को अयोध्या में जब भव्य कार्यक्रम होगा, तो नेपाल में भी लोग पूजा-अर्चना करेंगे. यह कहना है भारत में नेपाल के राजदूत डॉ. शंकर प्रसाद शर्मा का. उन्होंने कहा कि हम एक हिंदू देश हैं, जिसकी बेटी माता सीता और दामाद राम भगवान हैं. 

Advertisement

यही वजह है कि 500 से अधिक लोगों का जुलूस कई उपहारों को लेकर जनकपुर से अयोध्या पहुंच रहा है. जो उपहार ले जाए गए हैं उनमें आभूषण, कपड़े, रसोई के बर्तन शामिल हैं. गृह प्रवेश के लिए आवश्यक सभी चीजें इन उपहारों में शामिल की गई हैं. दरअसल, नेपाल की परंपरा है कि जब बेटी का गृह प्रवेश होता है, तो मायके से जरूरी चीजें उपहार स्वरूप भेजी जाती हैं.

नेपाल में 22 जनवरी को होगी विशेष पूजा और दीपोत्सव का कार्यक्रम  

उन्होंने कहा कि नेपाल से पत्थर गए, लेकिन सालिग्राम पत्थर होने के कारण इन्हें तोड़ा नहीं जाना चाहिए. हालांकि, मुझे बताया गया है कि उन्हें गर्भगृह में रखा जाएगा. भगवान राम नेपाल के दामाद हैं. सीता जिस जनकपुर की रहने वाली हैं, उसे सजाया जाएगा. नेपाल में भी 22 जनवरी को विशेष पूजा-अर्चना और दीपोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. 

Advertisement

कई लोगों, राजनेताओं ने फोन कर मांगा निमंत्रण- बोले नेपाल के राजदूत 

भारत में नेपाल के राजदूत ने कहा कि रामायण सर्किट का महत्वपूर्ण हिस्सा है जनकपुर. कई लोगों, राजनेताओं ने फोन कर निमंत्रण मांगा है. मैंने उनसे कहा है कि यह भारत सरकार का आह्वान है. हालांकि, नेपाल में सिविल सोसायटी के करीब 20 लोगों को आमंत्रित किया गया है. पूजा में भाग लेने के लिए नेपाल से एक पुजारी को भी आमंत्रित किया गया है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement