'बाबरी की बरसी पर तबाही की तैयारी, नहीं तो दहलेगी दिल्ली', क्या था जैश का 'ऑपरेशन D-6'?

दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले की जांच में एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद की दो-स्तरीय साजिश ‘ऑपरेशन D-6’ का पर्दाफाश किया है, जिसमें प्लान A के तहत 6 दिसंबर को कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट की तैयारी थी, जबकि प्लान B के तहत दिल्ली-6 में हाई-इम्पैक्ट फिदायीन कार ब्लास्ट का ब्लूप्रिंट तैयार था और वही हमला आखिरकार अंजाम दिया गया.

Advertisement
लेडी डॉक्टर शाहीन शहीद और मारा गया आतंकी उमर इस ऑपरेशन के मुख्य प्लानर थे. (Photo: ITG) लेडी डॉक्टर शाहीन शहीद और मारा गया आतंकी उमर इस ऑपरेशन के मुख्य प्लानर थे. (Photo: ITG)

अरविंद ओझा / श्रेया चटर्जी

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 1:55 PM IST

दिल्ली के लाल किले के पास हुए आतंकी हमले की जांच में एजेंसियों ने जैश-ए-मोहम्मद की सबसे खतरनाक साजिश का खुलासा किया है. यह हमला कोड-नेम 'D-6' के तहत अंजाम दिया गया, जो एक डबल-ऑपरेशनल कोड था यानी दो परतों वाली आतंकवादी साजिश.

प्लान-A और प्लान-B

जांच में सामने आया है कि प्लान A के तहत 6 दिसंबर, यानी बाबरी विध्वंस की बरसी पर कई शहरों में सीरियल ब्लास्ट करने की तैयारी थी. इसका उद्देश्य देश को अराजकता, दहशत और सांप्रदायिक उन्माद में धकेलना था.

Advertisement

अगर किसी कारण से यह बड़ी साजिश नाकाम रहती, तो प्लान B को एक्टिव किया जाना था यानी दिल्ली-6 इलाके में एक उच्च तीव्रता वाला फिदायीन कार ब्लास्ट, जो एक ही जगह पर होता लेकिन बेहद विनाशकारी हमला होता. जांचकर्ताओं का मानना है कि ब्लास्ट इसी प्लान B का हिस्सा था.

आतंकियों से पूछताछ में हुआ 'ऑपरेशन D-6' का खुलासा
 
सुरक्षा एजेंसियों ने फरीदाबाद और जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार आतंकियों से पूछताछ के बाद जैश-ए-मोहम्मद के खतरनाक 'ऑपरेशन D-6' को डिकोड किया. यह वही मॉड्यूल है जिसने दिल्ली में फिदायीन हमले की साजिश रची थी.

सूत्रों के मुताबिक, जैश का यह मॉड्यूल 6 दिसंबर को एक बड़े फिदायीन कार ब्लास्ट को अंजाम देने की तैयारी में था. इस ऑपरेशन का मुख्य लक्ष्य एक हाई-इम्पैक्ट धमाका करके देश को दहशत में धकेलना था.

Advertisement

शाहीन और उमर ने की धमाके की तैयारी
 
जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार लेडी डॉक्टर शाहीन शहीद और लाल किले के बाहर मारा गया आतंकी उमर इस प्लान की तैयारियों में सबसे अहम भूमिका निभा रहे थे. फरीदाबाद में बड़े पैमाने पर विस्फोटक सामग्री जुटाने का कारण भी इसी ऑपरेशन से जुड़ा था.

नए लड़कों का ब्रेनवॉश कर फिदायीन बना रहा था उमर
 
एजेंसियों को पता चला है कि उमर कुछ और युवकों को फिदायीन हमले के लिए तैयार कर रहा था और उनका ब्रेनवॉश कर रहा था. इनमें से कई तक अब सुरक्षा एजेंसियां पहुंच चुकी हैं और उनसे पूछताछ चल रही है. गिरफ्तार आतंकियों की डायरी से भी 'ऑपरेशन D-6' से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं, जो इस पूरे आतंकी मॉड्यूल की रूपरेखा और उनके बड़े इरादों को साफ करती हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement