भारतीय रेलवे (Indian Railways) का तेजी से विस्तार किया जा रहा है. रेल यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे अलग-अलग रूट्स पर नई ट्रेनों का संचालन कर रहा है. अब दिल्ली से मऊ, टनकपुर, व कोटद्वार के लिये तीन नई ट्रेनें चलाई जाएंगी. इसकी जानकारी देते हुए रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट किया है.
उन्होंने ट्वीट में लिखा की देश के पर्यटन, उद्योग, व आर्थिक विकास को अपना योगदान देते हुए भारतीय रेल ने राजधानी दिल्ली से मऊ, टनकपुर, व कोटद्वार के लिये तीन नई ट्रेनें चलाई हैं. गौरतलब है कि इन ट्रेनों के जरिए टनकपुर के पूर्णागिरी व कोटद्वार के सिद्धबली मंदिर तक श्रद्धालु आसानी से पहुंच सकेंगे.
नई दिल्ली से टनकपुर तक की ट्रेन से पिथौरागढ़ चंपावत और ऊधमसिंह नगर के नागरिकों को आसानी होगी. इसी के साथ कोटद्वार-नई दिल्ली से जनशताब्दी एक्सप्रेस ट्रेन से गढ़वाल मंडल के लोगों को फायदा होगा. राज्य की जनता के साथ श्रद्धालुओं और पर्यटकों को भी सुविधा जनक रेल सेवा मिलेगी.
जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले रेलवे ने बिहार में कई मेमू पैसेंजर स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया है. फतुहा, दानापुर, पटना, समस्तीपुर, राजगीर और बक्सर समेत कई स्थानों से इनका संचालन किया जा रहा है. वहीं, पूर्व मध्य रेलवे ने 8 मार्च से अगली सूचना तक 13 जोड़ी ये ट्रेनें चलाई जाएंगी. पटना जंक्शन से इसलामपुर, जसीडीह, बरौनी और गया के बीच 1-1 जोड़ी ट्रेन तलाई जा रही हैं.
aajtak.in