Indian Railways: सियालदह से मुंबई के बीच फिर दौड़ेंगी स्पेशल ट्रेनें, यूपी-बिहार के लोगों को होगा लाभ

Indian Railways: यात्रियों की सुविधा के लिए पटना और धनबाद के लिए ट्रेन चलाई जाएगी. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते सियालदह और लोकमान्यतिलक टर्मिनस के मध्य स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है.

Advertisement
Indian Railways special trains Indian Railways special trains

उदय गुप्ता

  • चंदौली,
  • 02 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 9:31 PM IST
  • सियालदह और लोकमान्यतिलक टर्मिनस के बीच दौड़ेंगी ट्रेन
  • सप्ताह में रविवार छोड़कर छह दिन चलेंगी ट्रेन

कोरोना की दूसरी लहर धीमी पड़ने के बाद लोगों ने रेल यात्राएं शुरू कर दी हैं. ट्रेनों में काफी भीड़ चल रही है. जिसे देखते हुए रेलवे लगातार ट्रेनों की तादाद बढ़ा रहा है. पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के रास्ते सियालदह और लोकमान्यतिलक टर्मिनस के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. बता दें कि इससे यूपी और बिहार के यात्रियों को लाभ मिलेगा.

Advertisement

इसके बारे में जानकारी देते हुए पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ राजेश कुमार ने बताया कि इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे और इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोरोना के मानकों का पालन करना होगा. 
.

देखें ट्रेनों के नंबर और शेड्यूल
1. ट्रेन संख्या 03331 धनबाद-पटना स्पेशल का परिचालन 05.07.2021 से 31.08.2021 तक रविवार को छोड़कर सप्ताह के 06 दिन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन सोमवार से शनिवार तक धनबाद से पटना जंक्शन पहुंचेगी.

2. गाड़ी संख्या 03332 पटना-धनबाद स्पेशल का परिचालन 05.07.2021 से 31.08.2021 तक रविवार को छोड़कर सप्ताह 06 दिन किया जाएगा. यह स्पेशल ट्रेन सोमवार से शनिवार तक पटना जंक्शन से धनबाद पहुंचेगी.

अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन राजेंद्र नगर टर्मिनल, खुसरूपुर, बख्तियारपुर, मोकामा, हाथीदह, लखीसराय, किऊल, मननपुर, जमुई, गिद्धौर, झाझा, सिमुलतला, जसीडीह, मधुपुर, विद्यासागर, जामताड़ा, चितरंजन और बराकर स्टेशनों पर रुकेगी. इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 09 और साधारण श्रेणी के 06 कोच लगेंगे 

Advertisement

3. गाड़ी नंबर 03179 सियालदह-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल 04 जुलाई से 01 अगस्त तक हर रविवार अर्थात 04, 11, 18, 25 जुलाई एवं 01 अगस्त, 2021 को 05 ट्रिप के लिए चलेगी । यह स्पेशल ट्रेन सियालदह से रविवार को 18.30 बजे खुलकर मंगलवार को 07.25 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस  पहुंचेगी ।

4.ट्रेन संख्या 03180 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सियालदह स्पेशल 06 जुलाई से 03 अगस्त तक हर मंगलवार 06, 13, 20, 27 जुलाई एवं 03 अगस्त, 2021 को 05 ट्रिप के लिए चलेगी. यह स्पेशल ट्रेन लोकमान्य तिलक टर्मिनस से मंगलवार को सियालदह पहुंचेगी.

अप और डाउन में यह ट्रेन दानकुनी, खाना, दुर्गापुर, आसनसोल, प्रधानखूंटा, धनबाद, गया, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, मिर्जापुर, प्रयागराज छेवकी, मनिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खंडवा, भुसावल, नासिक रोड और कल्याण स्टेशनों पर रुकेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement