Indian Railway: झारखंड से गोवा के लिए चलेगी ये स्पेशल ट्रेन, रेलवे ने 03 नवंबर तक रद्द की कई ट्रेनें, देखें लिस्ट

Indian Railway Trains Update: झारखंड (Jharkhand) के जसीडीह (Jasidih) से गोवा (Goa) जाने वाले लोगों लोगों के लिए खुशखबरी है. रेलवे ने वास्‍को डि गामा (Vasco Da Gama) के लिए नियमित ट्रेन चलाने का ऐलान किया है. वहीं, रेलवे ने 26 अक्टूबर से 01 नवंबर तक कई रूट्स पर ट्रेनें कैंसिल भी की हैं.

Advertisement
Indian Railway Update 2021 Indian Railway Update 2021

aajtak.in

  • नई दिल्‍ली ,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:31 AM IST
  • गोवा जाने वाले लोगों के लिए नई ट्रेन
  • कई ट्रेनें भी हुईं कैंसिल, देखें पूरी लिस्‍ट

Indian Railway Update: भारतीय रेलवे अब धीरे-धीरे ट्रेनों को रेगुलर कर रहा है. जिसके तहत कई रूट्स पर नई स्‍पेशल ट्रेनें (Special Trains) शुरू की जा रही हैं, तो वहीं कुछ गाड़ियों की परिचालन अवधि बढ़ाई जा रहा है. इसी क्रम में झारखंड (Jharkhand) के जसीडीह (Jasidih) से गोवा (Goa) जाने वाले लोगों लोगों के लिए एक नई साप्‍ताहिक ट्रेन शुरू होने जा रही है.

गोवा के प्रमुख स्‍टेशन वास्‍को डि गामा (Vasco Da Gama ) के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे (South western Railway) की ओर ये साप्‍ताहि‍क ट्रेन 5 नवंबर से शुरू होगी, इस ट्रेन में सफर के लिए रिजर्वेशन करवाना अनिवार्य है.

Advertisement


वास्‍को डि गामा से जसीडीह के बीच ट्रेन नंबर 06397 05 नवंबर 2021 से 28 जनवरी 2022 के बीच हर शुक्रवार को चलेगी. वहीं, जसीडीह से वास्‍को डि गामा के बीच ट्रेन नंबर 06398 हर सोमवार को 8 नवंबर 2021 से 31 जनवरी 2022 के बीच चलेगी. इसमें किन शहरों को फायदा होगा, वह आप नीचे देख सकते हैं. वहीं, समय सारिणी भी विस्‍तार से बताई गई है. 

किन प्रमुख शहरों को होगा फायदा: धनबाद, बोकारो स्‍टील सिटी, रांची, राउरकेला, बिलासपुर, दुर्ग, सिंकदराबाद, धारवाड़

जो भी यात्री इस ट्रेन में यात्रा करने की सोच रहे हैं, वे इस बात का ध्‍यान रखें कि उन्‍हें कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. वहीं, दक्षिण पश्चिम रेलवे ने मुरी यार्ड पर कुछ ट्रेन कैंसिल कर दी हैं. 

ये ट्रेन रहेंगी कैंसिल 

  • बोकारो स्‍टील सिटी-आसनसोल- बोकारो स्‍टील सिटी स्‍पेशल 
  • हटिया-टाटानगर-हटिया स्‍पेशल 
  • अदरा-बरकाकाना- बरका स्‍पेशल 
  • हटिया-टाटानगर-हटिया स्‍पेशल 

 

Advertisement

इसके अलावा बोकारो स्‍टील सिटी- आसनसोल के बीच मेमू पैसेंजर ट्रेन (03595 और 03596) कैंसिल कर दी गई है. कंस्‍ट्रक्‍शन के काम के कारण 09608 मदार जंक्‍शन-कोलकाता स्‍पेशल (1.11.2021), 09607 कोलकाता-मदार जंक्‍शन स्‍पेशल स्‍पेशल (28.10.2021),03025 हावड़ा-भोपाल स्‍पेशल (1.11.2021), 03026 भोपाल-हावड़ा स्‍पेशल (3.11.2021) को कैंसिल रहेंगी.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement