ईरान से भारतीय नागरिकों को सफलतापूर्वक वापस लाने के बाद अब भारत सरकार ने इजरायल में रह रहे भारतीयों के लिए निकासी प्रक्रिया शुरू कर दी है. बढ़ते तनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है, जिससे वहां रह रहे भारतीयों को सुरक्षित स्वदेश लाया जा सके.
सरकारी बयान के मुताबिक, जो भारतीय नागरिक इजरायल छोड़ना चाहते हैं, उन्हें पहले जमीनी मार्गों के जरिए इजरायल से निकाला जाएगा. इसके बाद भारत लौटने के लिए हवाई यात्रा की व्यवस्था की जाएगी. पूरे अभियान की देखरेख टेल अवीव स्थित भारतीय दूतावास करेगा.
भारत आने वाले लोगों को करना हो रजिस्ट्रेशन
दूतावास ने इच्छुक भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे (https://www.indembassyisrael.gov.in/indian_national_reg) लिंक पर जाकर अपना पंजीकरण कराएं, जिससे निकासी प्रक्रिया को सुचारू रूप से अंजाम दिया जा सके.
सहायता और अधिक जानकारी के लिए दूतावास द्वारा 24x7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है. भारतीय नागरिक +972 54-7520711, +972 54-3278392 नंबरों पर कॉल करके या cons1.telaviv@mea.gov.in पर ईमेल करके सहायता प्राप्त कर सकते हैं.
भारतीय दूतावास ने अपने पहले की चेतावनियों को दोहराते हुए सभी नागरिकों से अपील की है कि वे इजरायली अधिकारियों और होम फ्रंट कमांड द्वारा जारी सुरक्षा निर्देशों का सख्ती से पालन करें.
इजरायल के हालात पर भारत की नजर
सरकार ने अपने बयान में कहा, "विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा और संरक्षा भारत सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है." बयान में यह भी कहा गया कि इजरायल की स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है और जरूरत के अनुसार हर संभव सहायता दी जाएगी.
यह भी पढ़ें: 'इजरायल जल्द सीजफायर करे, विवाद सुलझाने का सही तरीका जंग नहीं', मिडिल ईस्ट संकट पर आया जिनपिंग का बयान
बता दें कि इससे पहले बुधवार को भारत सरकार ने ईरान से 110 भारतीय छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला था. छात्रों को पहले आर्मेनिया ले जाया गया, फिर वहां से विशेष विमान द्वारा नई दिल्ली लाया गया. सभी छात्र गुरुवार तड़के भारत पहुंचे, जिससे उनके परिवारों को बड़ी राहत मिली.
aajtak.in