अटारी बॉर्डर पर जुदाई का मंजर, गर्भवती पत्नी को पाकिस्तान भेजा गया, पति का टूटा दिल

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू हो गई है. भारत में रहने वाले पाकिस्तानियों को जल्द देश छोड़ने का निर्देश दिया गया है, जिसके चलते कई परिवारों में तनाव है. अटारी बॉर्डर पर आजतक ने ऐसे ही कुछ लोगों से बातचीत की है.

Advertisement
पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी-वाघा सीमा पर अपनी आपबीती सुनाई (फाइल फोटो) पाकिस्तानी नागरिकों ने अटारी-वाघा सीमा पर अपनी आपबीती सुनाई (फाइल फोटो)

असीम बस्सी

  • अमृतसर,
  • 29 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:34 AM IST

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ भारतवासियों में रोष है. पाक के खिलाफ मोदी सरकार एक्शन में है. पाकिस्तान के मेडिकल वीजा वाले नागरिकों के लिए भारत छोड़ने का मंगलवार को आखरी दिन था, जबकि सामान्य वीजा धारकों की समय सीमा 27 अप्रैल थी. अटारी-वाघा बॉर्डर पर पिछले कुछ दिनों से हलचल तेज है और कई परिवार, जिनमें पति हिंदुस्तानी और पत्नी पाकिस्तानी हैं, परेशान हैं. आजतक ने अटारी बॉर्डर पर लोगों से बातचीत की है. आइए जानते हैं कि पाकिस्तानी नागरिकों ने क्या-क्या कहा.

Advertisement

10 साल से भारत में रह रही पाकिस्तानी पत्नी पति-बेटे से बिछड़ी, घर लौटी

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बाद अटारी बॉर्डर बंद होने से एक परिवार बिछड़ गया है. दिल्ली में 10 साल से अपने भारतीय पति शहबाज और बेटे के साथ रह रही पाकिस्तानी महिला को वापस कराची लौटना पड़ रहा है क्योंकि पुलिस ने उन्हें देश छोड़ने को कहा है. महिला ने सवाल उठाया, "गलती हमारी तो नहीं है ना?... हमें क्यों सजा मिल रही है?" उनका पति शहबाज भी बच्चे की देखभाल को लेकर चिंतित है और सरकार से अपील कर रहा है.

अटारी बॉर्डर पर बिछड़ रहे परिवार, गर्भवती पत्नी पाकिस्तान भेजी जा रही

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार पाकिस्तानियों को वापस भेज रही है, जिससे अटारी बॉर्डर पर कई परिवार बिछड़ रहे हैं. इनमें भारतीय पति रिजवान और पाकिस्तानी पत्नी समरीन भी शामिल हैं, जिनकी हाल ही में शादी हुई थी और समरीन गर्भवती हैं. रिजवान ने चिंता जताई, 'मेरी वाइफ प्रेग्नेंट है... ये वहां पे बेबी हो जायेगा कैसे आएगी यहां से?' यह स्थिति आतंकी हमलों के मानवीय परिणामों को दर्शाती है, जहां निर्दोष परिवार प्रभावित हो रहे हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'मोदी जी कृपया मेरी मदद कीजिए', अटारी बॉर्डर बंद होने से वैन में यात्रा कर रही ईरानी महिला फंसी, PM से लगाई गुहार

पहलगाम हमले को लेकर क्या है ताजा अपडेट?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एनएसए, सीडीएस और तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ 90 मिनट की बैठक के बाद सेना को आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की खुली छूट दे दी है. सूत्रों के अनुसार, प्रधानमंत्री ने कहा है कि आतंकियों और साजिश रचने वालों को 'उनकी कल्पना से भी बड़ी सजा मिलेगी'. इस आदेश के बाद पाकिस्तान में डर का माहौल है; वहां सेना हाई अलर्ट पर है, लड़ाकू विमान उड़ान भर रहे हैं और परमाणु युद्ध की धमकियां दी जा रही हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement