'मोदी जी कृपया मेरी मदद कीजिए', अटारी बॉर्डर बंद होने से वैन में यात्रा कर रही ईरानी महिला फंसी, PM से लगाई गुहार

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक सीमा बंद होने के कारण वैन में यात्रा कर रही एक ईरानी महिला अटारी में फंस गई है. जिसके चलते महिला को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. अब महिला ने पीएम मोदी से मदद की गुहार लगाई है.

Advertisement
अटारी बॉर्डर बंद होने से वैन में यात्रा कर रही ईरानी महिला फंसी अटारी बॉर्डर बंद होने से वैन में यात्रा कर रही ईरानी महिला फंसी

असीम बस्सी

  • पहलगाम,
  • 26 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 3:09 PM IST

पहलगाम हमले के बाद भारत-पाक सीमा बंद होने के कारण वैन में यात्रा कर रही एक ईरानी महिला अटारी में फंस गई है. जिसके चलते महिला को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, वह वैन के रास्ते अपने देश ईरान पहुंच सकें, इसके लिए उन्होंने पीएम मोदी से अपील की है.

ईरानी महिला एलहम ने बताया कि मैं फरवरी में एक पर्यटक के रूप में अपनी वैन में पाकिस्तान के रास्ते भारत आई थी. अब मैं ईरान वापस जाना चाहता हूं, लेकिन सीमा बंद है और वे मुझे जाने नहीं दे रहे हैं. जिसके चलते मैं अपने वैन के डिब्बे में सो रही हूं और यहीं पर खा भी रही हूं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान की निकल गई हेकड़ी! शहबाज शरीफ बोले- पहलगाम अटैक की जांच में PAK शामिल होने को तैयार

एलहम ने कहा कि मुझे भारत से प्यार है. मैंने भारत में रहकर पढ़ाई की है. पहलगाम आतंकी हमले से मैं बहुत दुखी हूं. मेरा रोड वीज़ा कुछ दिनों में खत्म हो रहा है, मुझे ईरान वापस जाना है. कृपया भारत सरकार द्वारा मेरी मदद की जाए.

भारत को दूसरा घर मानती हैं एलहम

ईरान जाने के लिए मेरे पास कोई दूसरा विकल्प नहीं है. मैं जब अटारी बॉर्डर पर गई तो सीमा पर मौजूद अधिकारी मुझे बता रहे हैं कि केवल पाकिस्तानी पासपोर्ट धारक ही बॉर्डर पार कर सकते हैं. लेकिन ईरान पहुंचने के लिए सड़क का रास्ता पाकिस्तान होकर ही गया है. अगर भारत सरकार की तरफ से मुझे अनुमति नहीं दी जाती है, मैं घर नहीं पहुंच पाऊंगी.

Advertisement

एलहम ने कहा कि मैं भारत के कई शहरों में गई हूं. भारत को मैं अपना दूसरा घर भी मानती हूं. मैं इस वैन के ज़रिए अब तक दुनिया भर की यात्रा कर चुकी हूं. भारत सरकार से अनुरोध है कि मेरी मदद की जाए, ताकि मैं अपने घर पहुंच सकूं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement