मॉनसून आने के बाद से ही अरुणाचल प्रदेश में लगातार बारिश के कारण भूस्खलन हो रहा है. अधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण अरुणाचल प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भूस्खलन हुआ है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
उन्होंने बताया कि सुबह कार्सिंगसा सिंकिंग जोन में एनएच-415 का एक हिस्सा एक पुलिया के साथ बह गया, जिससे निर्जुली और बांदेरदेवा के बीच संपर्क टूट गया. वहीं निर्जुली और बांदेरदेवा के बीच वाहनों की आवाजाही को गुम्टो रोड से डायवर्ट किया गया है.
मौसम विभाग ने जारी की भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे और कुरुंग कुमे जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. वहीं नौ जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट और अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है. राज्य के कई हिस्सों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी द्वारा जारी की गई भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन ने संवेदनशील क्षेत्रों में रहने वाले लोगों से सुरक्षित स्थानों या राहत शिविरों में स्थानांतरित होने का आग्रह किया है.
इसके अलावा डोइमुक-पोटिन रोड और ईटानगर-यूपिया रोड के कई हिस्सों में जलभराव की सूचना मिली है. अधिकारियों ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश की राजधानी के विभिन्न स्थानों से भूस्खलन की भी सूचना मिली है, लेकिन अब तक किसी की जान नहीं गई है. पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण कई अन्य जिलों में भी भूस्खलन और बाढ़ जैसी स्थिति देखी गई और कई नदियां उफान पर हैं.
उत्तराखण्ड में कल से बदलेगा मौसम
उत्तराखण्ड इस समय हीटवेव की चपेट में है. पहाड़ी राज्य होने के बावजूद राज्य के अधिकांश हिस्सों में इस साल खूब गर्मी पड़ रही है. हालांकि, मौसम विभाग की मानें तो 19 जून से उत्तराखंड में तापमान लगभग 2 से 5 डिग्री तक कम होने की संभावना है. इसके अलावा पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चमोली और टेहरी जिलों में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान है.
aajtak.in