देश के पूर्वी और मध्य भारत के राज्यों में आज यानी 19 अगस्त को भारी बारिश देखने को मिल सकती है. इसी के साथ, 20 अगस्त से पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में तेज बारिश का दौर शुरू होगा. वहीं, देश के बाकी हिस्सों में अगले चार से पांच दिनों के दौरान हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहने का पूर्वानुमान है.
इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की मानें तो 21 और 22 अगस्त को अरुणाचल प्रदेश में बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. वहीं, उत्तराखंड में भी 21 और 22 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. बता दें, उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हो रही बारिश अपने साथ आफत लेकर आई है. बारिश के चलते नदियां और नालें उफान पर हैं. वहीं, लैंडस्लाइड के चलते भी उत्तराखंड में लोगों को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है.
नई दिल्ली के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी शनिवार को न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज बादल छाए रहेंगे. इसी के साथ, नई दिल्ली में हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 34 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज लखनऊ में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां भी देखने को मिल सकती हैं. गाजियाबाद की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा और उत्तरी तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. इसी के साथ, पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, तटीय कर्नाटक और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. वहीं, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात और केरल, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, दिल्ली, उत्तरी पंजाब, हरियाणा और पूर्वी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश होगी.
aajtak.in