देश के कुछ मैदानी इलाकों में हीटवेव का कहर शुरू हो गया है, तो वहीं, उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है. मौसम विभाग की मानें तो अगले दो दिनों तक पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी का दौर जारी रहेगा. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड के अलग-अलग स्थानों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी.
हिमाचल प्रदेश में कैसा सा रहेगा मौसम?
मनाली: मौसम विभाग की मानें तो मनाली में आज बादलों का डेरा है और हल्की बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. वहीं, कल यानी 04 अप्रैल और 05 अप्रैल को भी मनाली में बादलों का डेरा रहेगा और हल्की बारिश देखने को मिलेगी. 04 अप्रैल को मनाली में न्यूनतम तापमान 08 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 05 अप्रैल को भी तापमान में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
स्पीति वैली: मौसम विभाग की मानें तो आज से 05 अप्रैल तक स्पीति वैली में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो 04 और 05 अप्रैल को न्यूनतम तापमान -4.0 डिग्री और अधिकतम तापमान 10 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 05 अप्रैल के बाद स्पीति वैली में अधिकतम तापमान में मामूली बढ़त देखने को मिल सकती है.
शिमला: मौसम विभाग की मानें तो शिमला में 04 औप 05 अप्रैल को हल्की बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो इन दो दिनों में न्यूनतम तापमान 9 डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
धर्मशाला: मौसम विभाग की मानें तो धर्मशाला में कल यानी 04 और 05 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, धर्मशाला में दो दिनों तक बादलों का डेरा रहने और बारिश का पूर्वानुमान है.
जम्मू-कश्मीर के मौसम का हाल
गुलमर्ग: मौसम विभाग के मुताबिक, 04 अप्रैल को न्यूनतम तापमान डिग्री और अधिकतम तापमान 7 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसी के साथ, दोपहर तक गुलमर्ग में बादलों का डेरा देखने को मिलेगा. वहीं, 05 अप्रैल को गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान 1 डिग्री और अधिकतम तापमान 05 डिग्री रहेगा. इसी के साथ, 05 अप्रैल को गुलमर्ग में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी.
बनिहाल: मौसम विभाग की मानें तो 04 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 09 डिग्री और अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, कल यहां गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 05 अप्रैल को न्यूनतम तापमान 9 और अधिकतम तापमान 21 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 05 अप्रैल को गरज के साथ बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी.
aajtak.in