IMD Weather Update Today: उत्तर पश्चिम भारत और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम एक बार फिर करवट लेगा. दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग (IMD) की मानें तो 29 फरवरी को एक ताजे पश्चिमी विक्षोभ के चलते उत्तर पश्चिम राज्यों और हिमालयी क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिलेंगी. मौसम विभाग के मुताबिक, इन राज्यों में 01 से 03 मार्च के बीच बारिश देखने को मिलेगी.
कैसा रहेगा आपके शहर का मौसम, यहां जानिए अपडेट
नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी नई दिल्ली में आज यानी 28 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज नई दिल्ली में आसमान साफ रहेगा. 29 फरवरी को नई दिल्ली में आंशिकतौर पर बादल छाए रह सकते हैं. वहीं, 29 फरवरी को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
दिल्ली-NCR में वायु प्रदूषण का क्या है हाल, देखें खास कवरेज
उत्तर प्रदेश के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज न्यूनतम तापमान 12 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, 28 फरवरी को लखनऊ में आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद की बात करें तो आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री और अधिकतम तापमान 27 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, गाजियाबाद में आज आसमान साफ रहेगा. गाजियाबाद में 01 मार्च से बारिश की गतिविधियां शुरू हो सकती हैं.
कैसी है आपके शहर की एयर क्वॉलिटी, यहां कीजिए चेक
अन्य राज्यों का हाल
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट की मानें तो आज उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और अलग-अलग पहाड़ी तूफानों के साथ गरज के साथ बारिश संभव है. साथ ही, दक्षिणी मध्य प्रदेश, दक्षिणी छत्तीसगढ़, ओडिशा विदर्भ, झारखंड और गंगीय पश्चिम बंगाल में गरज, बिजली और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. पश्चिमी हिमालय पर हल्की बारिश और बर्फबारी के साथ एक-दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है.
aajtak.in