Weather Update Today, 19 September 2022 IMD Rainfall Alert: मॉनसून की गतिविधियां धीरे-धीरे कम पड़ रही हैं. मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए मौसम का अपडेट जारी किया है. उन राज्यों के बारे में जानकारी दी गई है, जहां पर बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार, 19 सितंबर से 21 सितंबर तक ओडिशा और छत्तीसगढ़, 20 सितंबर को झारखंड, 19 सितंबर को गंगीय पश्चिम बंगाल, 21 और 22 सितंबर को विदर्भ, 20 से 23 सितंबर को पूर्वी मध्य प्रदेश में गरज के साथ मध्यम से तेज बरसात के आसार हैं.
मौसम विभाग द्वारा किए गए सिलसिलेवार ट्वीट्स के अनुसार, पश्चिमी मध्य प्रदेश में 22 और 23 सितंबर को गुजरात, मराठवाड़ा और कोंकण में 19 सितंबर को बहुत भारी बारिश होगी. इसके अलावा, तटीय आंध्र प्रदेश और यनम में 19 व 20 सितंबर, तेलंगाना में 19 से 21 सितंबर को गरज के साथ तेज बारिश होगी.
उत्तराखंड और दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश के मौसम की बात करें तो यहां क्रमश: 19 और 21 सितंबर, 2022 को गरज के साथ मध्यम से तेज बारिश होने वाली है. 20-23 सितंबर के दौरान अरुणाचल प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश और गरज-चमक/बिजली के साथ व्यापक रूप से हल्की/मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके अलावा 19 से 23 सितंबर के दौरान असम और मेघालय और 19 और 20 सितंबर, 2022 को नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी यही हाल रहने वाला है.
इससे पहले, मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को कम दबाव के कारण अगले तीन दिनों में ओडिशा में बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी थी. बता दें कि शनिवार को एक चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र ने आकार लिया था, जोकि बंगाल के उत्तर और मध्य खाड़ी के ऊपर बना हुआ है. बुलेटिन के अनुसार इसके प्रभाव से मंगलवार के आसपास समुद्र के उत्तर-पश्चिमी हिस्से पर कम दबाव बनेगा. सुबह 8.30 से शाम 5.30 बजे के बीच ढेंकनाल और संबलपुर में क्रमश: 22 मिमी और 16 मिमी की मध्यम बारिश हुई. मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि भुवनेश्वर, कोरापुट, मलकानगिरी और कटक में हल्की बारिश हुई.
aajtak.in