Rainfall Alert: दिल्ली से मुंबई तक जारी रहेगी बारिश, अगस्त के मौसम पर IMD ने की ये भविष्यवाणी

Weather News: देश के ज्यादातर इलाकों में जुलाई माह में बारिश की गतिविधियां देखने को मिली हैं. मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में अगस्त में भी बारिश का ये सिलसिला अभी रहेगा. हालांकि, बाढ़ के लिए चर्चित बिहार में मॉनसून की रफ्तार सुस्त पड़ी है. आइए जानते हैं अगस्त के पहले हफ्ते के मौसम पर क्या है आईएमडी का अपडेट.

Advertisement
IMD Weather Update (Representational Image) IMD Weather Update (Representational Image)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 1:19 PM IST

पहाड़ों से लेकर मैदानों तक देश के अधिकतर हिस्सों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिल रही हैं. मौसम विभाग की मानें तो बारिश का ये दौर अभी ज्यादातर राज्यों में जारी रहेगा. राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली से लेकर मुंबई तक अगस्त में भी झमाझम बारिश के आसार हैं. आज के मौसम की बात करें तो 31 जुलाई को मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, कोंकण और गोवा में हल्की से मध्यम बारिश और पूर्वी राजस्थान और गंगीय पश्चिम बंगाल में 1 या 2 स्थानों पर भारी बारिश देखने को मिलेगी. 

Advertisement

अगस्त के पहले हफ्ते में नई दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग की मानें तो अगस्त के पहले हफ्ते में नई दिल्ली में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. बारिश की तीव्रता इन दिनों अलग-अलग दर्ज की जाएगी. आज यानी 31 जुलाई को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. नई दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में आज (सोमवार) न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. अगस्त के पहले दिन नई दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. साथ ही, हल्की बारिश दर्ज की जाएगी.

अगर तापमान की बात करें तो न्यूनतम तापमान 28 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. दो अगस्त को भी नई दिल्ली में हल्की बारिश दर्ज की जाएगी. तीन और चार अगस्त को नई दिल्ली में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, पांच और छह अगस्त को नई दिल्ली में तेज बारिश का पूर्वानुमान है. 

Advertisement

अगस्त में पहले महीने में कैसा रहेगा दिल्ली का मौसम?

Delhi Weather Update

मुंबई के मौसम की जानकारी
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 31 जुलाई को मुंबई में न्यूनतम तापमान 25 और अधिकतम तापमान 31 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, मुंबई में आज मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. अगस्त के पहले दिन मुंबई में मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. 02 और 03 अगस्त को मुंबई में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं, 04 अगस्त को मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. 05 और 06 अगस्त को मुंबई में ठीक-ठाक बारिश देखने को मिलेगी. 

Mumbai Weather Update

मौसम विभाग की मानें तो अगस्त के पहले हफ्ते में उत्तर पूर्वी, पूर्वी और पूर्वी सेंट्रेल भारत के हिस्सों में बारिश की गतिविधियों में बढ़त देखने को मिलेगी. वहीं, उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में दो और तीन अगस्त को बारिश की गतिविधियों में बढ़त देखने को मिलेगी. 

मॉनसून ट्रफ
मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबुक, इस वक्त मॉनसून ट्रफ निम्न दबाव क्षेत्र के केंद्र गंगानगर, हिसार, दिल्ली, लखनऊ, गोरखपुर, पटना और बांकुरा से होकर गुजर रही है. जो दक्षिण-पूर्व की ओर पूर्वी सेंट्रल बैंक ऑफ बंगाल तक जा रही है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement