भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम और पूर्वोत्तर राज्यों में अगले 4-5 दिनों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया कि यह पूर्वानुमान भारी मानसून का संकेत है, जिसकी वजह से तमिलनाडु, मेघालय और अन्य क्षेत्रों में पहले से ही मूसलाधार बारिश हो रही है.
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून ने दस्तक दे दी है. जल्द ही राजस्थान के पश्चिमी हिस्से, हरियाणा-चंडीगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और जम्मू में मानसून के पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी सहित विभिन्न इलाकों में साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से देशभर में गरज और बिजली की वजह से भारी बारिश हो रही है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के बाद अब राजकोट एयरपोर्ट पर हादसा, भारी बारिश के कारण गिरी कैनोपी, देखें Video
अरुणाचल प्रदेश और असम में भारी बारिश की संभावना
आईएमडी ने उत्तर-पूर्वी राज्यों के विभिन्न हिस्से, खासतौर पर अरुणाचल प्रदेश और असम में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान लगाया है. इसकी वजह से उत्तर-पूर्वी राज्यों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो सकती है. मेटेरियोलॉजिकल डिपार्टमेंट के मुताबिक, मानसून का नॉर्दर्न ट्रेजेक्ट्री अब जैसलमेर, दिल्ली से होते हुए जम्मू पहुंचता है, जो भारी और मानसूनी बारिश का संकेत है.
गर्मी से मिल सकती है राहत, फसल के नुकसान की आशंका
मौसम विभाग ने कहा है कि, अनुमान को देखते हुए संबंधित राज्यों के लोगों को तैयारी करनी चाहिए. आईएमडी ने बताया कि राज्यों में बाढ़ और लैंडस्लाइड वाले इलाकों में लोगों को अपनी तैयारी करने की जरूरत है. स्थानीय अधिकारियों को भी इस बारे में निर्देश दिया गया है.
मौसम विभाग ने बताया कि, मानसून की दस्तक और उसकी वजह से चक्रवाती गतिविधियों से गर्मी से राहत मिल सकती है, लेकिन इससे किसानों को फसल का नुकसान हो सकता है. इसकी वजह से जलभराव और ट्रांसपोर्टेशन की समस्या आ सकती है.
गुजरात में 3 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने, 29 जून से 3 जुलाई तक गुजरात के कई जिलों में भी भारी बारिश की चेतावनी दी है.
30 जून को पोरबंदर, जूनागढ़, सोमनाथ, अमरेली, भावनगर, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली जैसे जिलों में भारी बारिश होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के वसंत विहार में बारिश बनी काल, निर्माणाधीन बिल्डिंग का बेसमेंट ढहने से 3 मजदूरों की मौत
1 जुलाई को जूनागढ़, सोमनाथ, नवसारी, वलसाड, दमन, दादरा नगर हवेली, पंचमहल, दाहोद और छोटा उदेपुर में भारी बारिश का अनुमान है.
2 जुलाई को नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में भारी बारिश और अन्य इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
3 जुलाई को उत्तर गुजरात के बनासकांठा, साथ ही नवसारी, वलसाड, दमन और दादरा नगर हवेली में भारी बारिश होने का अनुमान है, जबकि अन्य क्षेत्रों में हल्की बारिश होने की संभावना है.
कुमार कुणाल