Monsoon Update: आपके राज्य में कब होगी मॉनसूनी बरसात? IMD ने बारिश पर जारी किया अपडेट

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आमतौर पर 1 जून के आस-पास केरल में प्रवेश करता है. सामान्य तौर पर ये उछाल के साथ उत्तर की ओर बढ़ता है और 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर कर लेता है. आइए जानते हैं किस राज्य में कब पहुंचेगा मॉनसून.

Advertisement
Monsoon Update Monsoon Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 21 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:27 PM IST

Monsoon Update: चिलचिलाती गर्मी, तेज धूप और लू के थपेड़ों से जूझ रहे देश के अधिकतर राज्य अब बस मॉनसूनी बरसात के इंतजार में हैं. देश की राजधानी दिल्ली इन दिनों सबसे गर्म चल रही है. शुक्रवार से दिल्ली के नजफगढ़ में अधिकतम तापमान 47 डिग्री के पार दर्ज किया जा रहा है, जो देशभर में सबसे ज्यादा है. लेकिन खुशखबरी ये है कि मॉनसून इस बार समय से पहले आगे बढ़ रहा है और अच्छी बरसात करने वाला है. तो आइए जानते हैं, आपके राज्य में मॉनसून कर दस्तक देगा.

Advertisement
Monsoon Upadte

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून आमतौर पर 1 जून के आसपास केरल में प्रवेश करता है. सामान्य तौर पर ये उछाल के साथ उत्तर की ओर बढ़ता है और 15 जुलाई के आसपास पूरे देश को कवर कर लेता है. इससे पहले 22 मई मॉनसून अंडमान निकोबार में दस्तक देता है. इस बार अंडमान में मॉनसून का आगमन सामान्य से 3 दिन पहले, 19 मई को हो गया है.

राज्यों में मॉनसून की सामान्य तारीख

राज्य तारीख
अंडमान निकोबार 22 मई
बंगाल की खाड़ी 26 मई
केरल, तमिलनाडु 1 जून
कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और असम का कुछ हिस्सा 5 जून
महाराष्ट्र, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश का ऊपरी हिस्सा, पश्चिम बंगाल 10 जून
गुजरात व मध्य प्रदेश की सीमा, छत्तीसगढ़, ओडिशा झारखंड और बिहार 15 जून
गुजरात के आंतरिक इलाकों, एमपी के मध्य हिस्सों और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्से 20 जून
गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और कश्मीर 25 जून
राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब 30 जून
राजस्थान 5 जुलाई

मौसम विभाग की मानें तो देश में अल नीनो प्रणाली कमजोर हो रही है और ला नीना स्थितियां सक्रिय हो रही हैं, जो इस साल अच्छे मॉनसून के लिए अनुकूल है. इसी के चलते भारत में मॉनसून ने समय से पहले दस्तक दे दी है. वहीं, ला नीना के साथ-साथ हिंद महासागर द्विध्रुव (आईओडी) स्थितियां भी इस साल अच्छे मॉनसून के लिए अनुकूल हो रही हैं, जो मॉनसून के लिए सकारात्मक संकेत हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement