केरल से कर्नाटक तक मूसलाधार बारिश का अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश की संभावना, IMD ने दी ये जानकारी

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और करीब 20 सेमी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की उम्मीद और कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है.

Advertisement

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 3:43 PM IST

देश के कई राज्यों में इन दिनों बारिश आफत बनकर बरस रही है. आईएमडी के वैज्ञानिक डॉ. नरेश कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में तटीय कर्नाटक, केरल, कोंकण और गोवा में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है और करीब 20 सेमी बारिश होने की संभावना जताई गई है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश होने की उम्मीद और कोई भी अलर्ट जारी नहीं किया गया है. 

Advertisement

महाराष्ट्र के भिवंडी में बारिश का कहर

भिवंडी में भारी बारिश होने से कामवारी नदी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं. पिछले 24 घंटे से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते भिवंडी शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भिवंडी में भारी बारिश की जारी की है. वहीं भिवंडी महानगरपालिका के आपदा विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान सावधानी बरतने की अपील की है. 

यूपी के शाहजहांपुर में बारिश बनी आफत

शाहजहांपुर में बाढ़ के हालत से जनजीवन अस्त व्यस्त है. ऐसे में कॉलेज होटल थाने सब जलमग्न हो गए है. पांच फीट पानी रोड पर चल रहा है. घरों के अंदर पानी इस कदर पहुंच गया है कि लोगो ने अपना ठिकाना घर के ऊपर बना रखा हुआ है और खाने पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ था है. वहीं ग़र्रा नदी पूरे उफान पर चल रही है. 

Advertisement

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम

दिल्ली में इस पूरे हफ्ते हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है. वहीं इस दौरान दिन के समय उमस भरी गर्मी बनी रहने की आशंका है. IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 27 से 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.  



इन राज्यों में बरसेंगे बादल


मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, कोंकण और गोवा, कोंकण और गोवा, तटीय कर्नाटक और केरल में मध्यम से भारी बारिश संभव है. वहीं उत्तराखंड, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, मध्य महाराष्ट्र, दक्षिण गुजरात, विदर्भ, तेलंगाना के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

इसके अलावा लक्षद्वीप, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मराठवाड़ा, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. लद्दाख, जम्मू कश्मीर, पश्चिम बंगाल के गंगीय क्षेत्र, सौराष्ट्र और कच्छ, रायलसीमा, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, राजस्थान और दिल्ली में हल्की बारिश संभव है. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement