'हमारे कार्यकर्ताओं को छूकर दिखाओ... मिलेगा जवाब', CM स्टालिन की चेतावनी पर अन्नामलाई का पलटवार

तमिलनाडु के केबिनेट मंत्री सेंथिल बालाजी की गिरफ्तारी को लेकर घमासान छिड़ा हुआ है. सीएम स्टालिन ने भाजपा को द्रमुक या उसके कार्यकर्ताओं को ना उकसाने की सलाह दी है, जिस पर अब तमिलनाडु बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई ने पलटवार किया है.

Advertisement
स्टालिन की चेतावनी पर अन्नामलाई ने किया पलटवार स्टालिन की चेतावनी पर अन्नामलाई ने किया पलटवार

प्रमोद माधव

  • चेन्नई,
  • 16 जून 2023,
  • अपडेटेड 9:13 AM IST

तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर छापेमारी के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने उन्हें बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. सीएम एमके स्टालिन ने एक वीडियो जारी कर इस कदम को राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई बताया और बीजेपी को चेतावनी दी कि वह डीएमके को ना उकसाए. इसके बाद तमिलनाडु बीजेपी प्रमुख अन्नामलाई ने स्टालिन पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम स्टालिन ने बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमकी देकर अपनी हद पार कर दी है.

Advertisement

अन्नामलाई बोले- सीएम ने पार की हदें

अन्नामलाई ने कहा, 'कनिमोझी की गिरफ्तारी के दौरान भी मैंने मुख्यमंत्री को इस कदर नाराज नहीं देखा. इससे यही पता चलता है कि सेंथिल बालाजी डीएमके के कोषाध्यक्ष हैं, जैसा जनता कहती है. मुख्यमंत्री ने वीडियो बयान में अपनी हदें पार कर दी हैं.'

तमिलनाडु सरकार द्वारा सीबीआई जांच के लिए सामान्य सहमति वापस लेने का जवाब देते हुए, अन्नामलाई ने दावा किया कि उन्होंने मुख्यमंत्री से जुड़े 200 करोड़ रुपये की रिश्वत की शिकायत के साथ सीबीआई से संपर्क किया था, इसलिए सामान्य सहमति वापस ले ली गई थी. अब तमिलनाडु भाजपा एक याचिकाकर्ता के रूप में अदालत जाने के लिए मजबूर है.

मिलेगा जवाब

उन्होंने यह भी दावा किया कि सीएम स्टालिन दहशत में हैं. अन्नामलाई ने सवाल किया कि उनके (सीएम स्टालिन के) दामाद सबरीसन ओमंदूरार अस्पताल क्यों गए जहां सेंथिल बालाजी भर्ती थे? अन्नामलाई ने सीएम स्टालिन को भाजपा कार्यकर्ताओं को छूने की चुनौती दी. उन्होंने कहा, 'मैं मुख्यमंत्री को वापस चुनौती देता हूं. हमारे कार्यकर्ताओं को छूकर दिखाओ. ऐसा मत सोचो कि हम ऐसी धमकियों से डरते हैं.यदि आपने कुछ किया तो, उसी तरह जवाब भी मिलेगा.'

Advertisement

बता दें कि मंगलवार से ED उनके आवास पर छापेमारी कर रही है. यह छापेमारी करीब 24 घंटे तक चली और उनसे पूछताछ भी की गई. इसके बाद बुधवार लगभग 1.30 बजे मंत्री को सूचित किया गया कि उन्हें जांच एजेंसी द्वारा गिरफ्तार किया जाएगा. अपनी गिरफ्तारी की खबर सुनने के बाद उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की और उन्हें चेन्नई के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया.

रोते दिखे DMK नेता 

जांच एंजेसी जब उन्हें गिरफ्तार कर अस्पताल के लिए ले जा रही थी तब उन्हें एंबुलेंस में खूब रोते हुए देखा गया. इस दौरान उनके समर्थकों ने ED के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस DMK नेता को पकड़कर स्ट्रेचर तक लिटाती देखी गई. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें ICU में भर्ती किया गया क्योंकि डॉक्टरों ने उनके ECG में बदलाव देखा.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement