हिमाचल में आफत बनी बारिश! खराब मौसम के चलते हुआ लैंडस्लाइड, 50 लोगों की गई जान

बारिश ने एक बार फिर पहाड़ों पर कहर बरसाना शुरू कर दिया है. हिमाचल से लेकर उत्तराखंड तक लैंडस्लाइड और बारिश जानलेवा साबित होती जा रही है. नदी-नाले उफान पर हैं. हिमाचल प्रदेश में लैंडस्लाइड की घटना में 50 लोगों की जान चली गई. आइए जानते हैं अपडेट्स.

Advertisement
Shimla Landslide (PTI) Shimla Landslide (PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 11:42 PM IST

उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में कुदरत का कहर देखने को मिल रहा है. उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश और लैंडस्लाइड जानलेवा साबित हो रही है. हिमाचल प्रदेश में हुई लैंडस्लाइड के चलते करीब 50 लोगों की जान चली गई. वहीं, 9 लोग एक मंदिर के मलबे के नीचे दबे हुए हैं. वहीं, उत्तराखंड में भी लैंडस्लाइड और बारिश की तबाही देखने को मिल रही है. उत्तराखंड के ऋषिकेश में दो लोगों के डूबने की खबर है, जिसमें से एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और दूसरे की तलाश जारी है. 

Advertisement

हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में लगातार 24 घंटे से बारिश हो रही है. सोलन में बादल फटने से एक ही परिवार के सात लोगों की मौत हो गई. रविवार को बादल फटने से सोलान में दो मकान बह गए. बादल फटने से वहां तबाही का मंजर नजर आया. इस घटना में छह लोगों का रेस्क्यू किया गया और वहीं, 7 लोगों की जान चली गई. सोलन के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने बताया कि मृतकों की पहचान हरनाम (38), कमल किशोर (35), हेमलता (34), राहुल (14), नेहा (12), गोलू (8) और रक्षा (12) के रूप में हुई है. 

हिमाचल प्रदेश के बलेरा पंचायत इलाके में भूस्खलन में अस्थायी घर ढह जाने से दो बच्चों की मौत हो गई. इनमें से एक बच्चे का शव बरामद कर लिया गया है. वहीं रामशहर तहसील के बनाल गांव में भूस्खलन में एक महिला की मौत हो गई. मंडी जिले की सेघली पंचायत में रविवार देर रात भूस्खलन से दो साल के बच्चे समेत एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत हो गई. वहीं, इस घटना में तीन लोगों को बचाया लिया गया. 

Advertisement
शिमला में भारी बारिश के बाद एक पेड़ गिरने से एक बस क्षतिग्रस्त हो गई (PTI)

गृह मंत्री अमित शाह ने किया ट्वीट
हिमाचल प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भारी वर्षा और भूस्खलन से हुई जनहानि पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि यह अत्यंत दुःखद है. NDRF की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ राहत व बचाव कार्यों में लगी हैं. शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. 

परिक्षाएं की गईं रद्द
लगातार बारिश को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आज होने वाली क्लासेस और सभी परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. अधिसूचना जारी कर कहा गया कि राज्य के सभी शैक्षणिक संस्थान 14 अगस्त को बंद रहेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भारी बारिश के कारण छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी किया ट्वीट
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हुई इन घटनाओं पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, स्थानीय लोग बेहद मुश्किल स्थिति का सामना कर रहे हैं. पहाड़ों में आई इस त्रासदी में जान गँवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं. 

Advertisement
Delhi CM Tweet

उत्तराखंड के इन जिलों में अलर्ट
उत्तराखंड में भी लगातार बारिश हो रही है. बारिश को देखते हुए चारधाम यात्रा को दो दिनों के लिए रद्द कर दी गई है. इसी के साथ, मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुछ जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, नैनीताल, उधम सिंह नगर और हरिद्वार में रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं, बाकी के जिलों में ऑरेंज अलर्ट है. पौड़ी शहर में भी लगातार बारिश से भूस्खलन और चट्टानें गिरने की घटनाएं सामने आई हैं. हरिद्वार में गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. गंगा का जलस्तर सुबह 5 बजे 294.90 मीटर दर्ज किया गया है, जो खतरे के निशान (294 मीटर) से ऊपर है.

मॉनसून पर क्या है अपडेट
आईएमडी वैज्ञानिक नरेश कुमार  की मानें तो मॉनसून ट्रफ अपनी सामान्य स्थिति के उत्तर में है, इसलिए हिमालय की तलहटी में वर्षा हो रही है. यही वजह है कि हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश देखने को मिल रही है. मौसम विभाग की मानें तो  है कल से इन दो राज्यों में बारिश की गतिविधियों में कमी दर्ज की जाएगी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement