Weather Update: भारी बारिश के बीच इस शहर में स्कूल-कॉलेज बंद, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में आज सुबह के समय बिजली चमकने के साथ तूफान और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. आइये जानते हैं, देशभर के मौसम का हाल.

Advertisement
Weather Update Weather Update

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST

देश के कई राज्यों में आसमान से आफत बरस रही है. मॉनसून की बारिश से शहर दर शहर नदी नाले उफान पर हैं. कुछ शहरों में तो सड़क पर ही सैलाब आ गया है. झांसी, सागर, मंडला, रायसेन, भंडारा, नैनीताल में मूसलाधार बरसात हुई है. यूपी के झांसी में भारी बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है, सडकें डूब गईं हैं. नागपुर में आज (बुधवार) को सभी स्कूल, कॉलेज में छुट्टी घोषित कर दी गई है. मौसम विभाग ने यहां के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

Advertisement

इन-इन राज्यों में बारिश का अलर्ट

वहीं, मौसम का पूर्वानुमान लगाने वाली एजेंसी, स्काईमेट के मुताबिक, त्रिपुरा, दक्षिण बांग्लादेश, गंगीय पश्चिम बंगाल, झारखंड के कुछ हिस्सों, उत्तर ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी मध्य प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश की संभावना है. विदर्भ, तटीय कर्नाटक, कोंकण और गोवा, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है.

उत्तर पंजाब, उत्तर हरियाणा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पश्चिम मध्य प्रदेश, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, केरल, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. बिहार, राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हो सकती है. पंजाब, हरियाणा, पश्चिम और मध्य उत्तर प्रदेश में 24 घंटों के बाद मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना है.

Advertisement

दिल्ली का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, आज सुबह के समय बिजली चमकने के साथ तूफान और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. तापमान की बात करें को आज अधिकतम तापमान 34 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. बता दें कि आने वाले दिनों में भी दिल्ली में कोई खास बारिश के आसार नहीं हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement