धरने पर बैठे पहलवानों के समर्थन में आए हरियाणा के CM खट्टर, बोले- यह मामला गंभीर

बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत देश के करीब 30 बड़े पहलवानों ने बुधवार को जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरना दे रहे हैं. पहलवानों ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर महिला रेसलर्स के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. साथ ही महासंघ के कामकाज पर भी सवाल उठाए.

Advertisement
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- पहलवानों के आरोप गंभीर हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा- पहलवानों के आरोप गंभीर

aajtak.in

  • चंडीगढ़,
  • 19 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 3:58 PM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में आ गए हैं. मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि  यह गंभीर विषय है. इस तरह के मामलों से खिलाड़ियों का मनोबल टूटता है. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की सुरक्षा काफी महत्वपूर्ण मुद्दा है. इस पर हरियाणा की सरकार की ओर से विशेष ध्यान दिया जाएगा. 

Advertisement

दरअसल, बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक समेत देश के करीब 30 बड़े पहलवानों ने बुधवार को जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती महासंघ के खिलाफ प्रदर्शन किया. इसके बाद एथलीट्स धरने पर बैठ गए. जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और कुछ कोच पर महिला रेसलर्स के यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए. साथ ही महासंघ के कामकाज पर भी सवाल उठाए. पहलवानों ने आरोप लगाया कि कुश्ती महासंघ नए नए नियम बनाकर खिलाड़ियों का उत्पीड़न करता है. 

खिलाड़ियों का मनोबल नहीं टूटने देंगे- मनोहर लाल खट्टर

हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कहा, इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा. उन्होंने कहा, इस मामले में हमारे पास इस प्रकार की कोई शिकायत नहीं आई है. कल से जब प्रदर्शन शुरू हुआ है तब से जानकारी मिली है. अगर हमारे पास कोई विषय आएगा तब हम उस पर संज्ञान लेंगे. हम खेल विभाग में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर विचार कर जो भी आवश्यकता होगी वह पूरा करेंगे. उन्होंने कहा,  केंद्रीय खेल मंत्रालय ने नोटिस लिया है और WFI को 72 घंटे में जवाब देने के लिए कहा है. सारी बातें गंभीरता से ली गई हैं. मुझे भरोसा है कि भारत सरकार इस पर संज्ञान लेगी. यह गंभीर विषय है और इससे खिलाड़ियां का मनोबल टूटता है. हम खिलाड़ियों का मनोबल नहीं टूटने देंगे. 

Advertisement

खेल मंत्रालय ने मांगा जवाब

पहलवानों के आरोपों पर संज्ञान लेते हुए खेल मंत्रालय ने कुश्ती महासंघ से 72 घंटे के भीतर आरोपों पर जवाब दाखिल करने के लिए कहा है. मंत्रालय का कहना है कि यह मामला एथलीटों की भलाई से जुड़ा है, ऐसे में मंत्रालय ने इसे गंभीरता से लिया है. इतना ही नहीं मंत्रालय ने 18 जनवरी से लखनऊ में होने वाले वूमन नेशनल रेसलिंग कैंप को भी रद्द कर दिया है. इसमें 41 रेसलर्स, 13 कोच और सपोर्ट स्टाफ को शामिल होना था. उधर, दिल्ली महिला आयोग ने भी इस मामले में स्वत: संज्ञान लिया है. 

पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया

खेल मंत्रालय ने धरना दे रहे पहलवानों को बातचीत के लिए बुलाया है. इससे पहले कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने भी खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात की थी. इस दौरान बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों पर अपनी सफाई दी. हालांकि, बताया जा रहा है कि खेल मंत्रालय कुश्ती महासंघ से खुश नहीं है. मंत्रालय की ओर से इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई जा सकती है. 
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement