गुजरात: तेज रफ्तार कार की टक्कर से सांड की मौत, ड्राइवर के हाथ-पैर में फ्रैक्चर

कार और सांड की टकर से आई आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. सांड कार में आगे की तरफ से इंजन सहित कांच तोड़कर कार में घुस गया.

Advertisement
गुजरात में कार की टक्कर से सांड की मौत गुजरात में कार की टक्कर से सांड की मौत

अतुल तिवारी

  • बनासकांठा,
  • 17 मई 2024,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

गुजरात (Gujarat) के बनासकांठा स्थित कांकरेज तालुका के शिहोरी-थरा हाईवे पर एक ईको कार और सांड में टक्टर होने से हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक रोड पर ईको कार जा रही थी और सामने सांड के आ जाने से टकरा गई. हादसे के बाद सांड कार में जा घुसा और उसकी मौत हो गई. बता दें कि इस भयावह एक्सीडेंट में कार चालक की जान बच गई, उसके हाथ और पैर में फ्रेक्चर हुआ है.

Advertisement

चानस्मा इलाके में रहने वाले कलाजी ठाकोर (45) थरा से ईको कार लेकर निकले. उसके बाद शिहोरी-थरा हाईवे पर उनकी कार रोड पर जा रहे सांड से टकरा गई. कार और सांड की टकर से आई आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. 

यह भी पढ़ें: बंगाल में सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत, CM ममता ने किया मुआवजे का ऐलान

सांड कार में आगे की तरफ से इंजन सहित कांच तोड़कर कार में घुस गया. इसके बाद सांड की मौत हो गई और कार चला रहे कलाजी ठाकोर के हाथ और पांव में फ्रेक्चर आ गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement