बंगाल में सड़क हादसा, कार और बस की टक्कर में 4 लोगों की मौत, CM ममता ने किया मुआवजे का ऐलान

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां एक कार और बस की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. सीएम ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है.

Advertisement
बंगाल में भीषण हादसा बंगाल में भीषण हादसा

aajtak.in

  • कोलकाता,
  • 16 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:38 PM IST

पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में एक कार की बस से टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौत हो गई. इस हादसे पर सीएम ममता बनर्जी ने शोक जताया है और मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने का ऐलान किया है. 

एक पुलिस अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि यह हादसा सुबह करीब 7.15 बजे मारिशदा इलाके में नेशनल हाईवे-116 पर हुआ. यहां दीघा से कोलकाता जा रही बस की सामने आ रही कार से टक्कर हो गई. उन्होंने बताया कि कार में सवार चारों लोगों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 

Advertisement

पुलिस कर रही मामले की जांच

न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, अधिकारी ने बताया कि हम ये पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कार चलाने वाला ड्राइवर नशे में था या नहीं. उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जाएगी. 

सीएम ने किया मुआवजे का ऐलान

वहीं इस घटना पर शोक जताते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की घोषणा की है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "मुझे यह जानकर दुख हुआ कि आज सुबह पूर्व मेदिनीपुर के मारिश्दा में एक सड़क दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई. मैं पीड़ितों के परिवारों, रिश्तेदारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं. जिला प्रशासन हरसंभव मदद करेगा. राज्य सरकार पीड़ित परिवारों को आर्थिक मुआवजा भी देगी.''

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement