ई-कॉमर्स से फूड तक GST में कटौती, फिर भी जेब ढीली! 3000 से ज्यादा शिकायतों पर मंत्रालय की कड़ी नजर

GST रेट घटा तो ग्राहकों को लगा कि अब खरीदारी सस्ती होगी, लेकिन हकीकत उलट निकली. कंपनियां टैक्स कटौती का पूरा फायदा कंज्यूमर्स तक नहीं पहुंचा रहीं. नतीजा यह कि अब तक 3,000 से ज्यादा शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं और सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दे दी है कि अगर हालात नहीं सुधरे तो क्लास एक्शन लिया जाएगा.

Advertisement
Previously, delivery charges were considered a “pass-through,” meaning payments were routed directly to delivery partners. Post-GST revision, these charges are now classified as a “taxable service”. Previously, delivery charges were considered a “pass-through,” meaning payments were routed directly to delivery partners. Post-GST revision, these charges are now classified as a “taxable service”.

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 2:50 PM IST

उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय पेंडिंग श‍िकायतों के मामलों पर कड़ी नजर रख रहा है. साथ ही विभाग ने चेतावनी दी है कि अगर कंपनियां GST कट का फायदा ग्राहकों को नहीं देंगी तो उनके खिलाफ ‘अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस’ के तहत क्लास एक्शन शुरू किया जा सकता है.

उपभोक्ता मामलों के विभाग (Department of Consumer Affairs) ने उन कंपनियों के खिलाफ सख्ती दिखाई है, जो सरकार द्वारा किए गए GST रेट कट का फायदा ग्राहकों तक नहीं पहुंचा रही हैं. मंत्रालय को अब तक 3,487 से ज्यादा शिकायतें और पूछताछ मिल चुकी हैं.

Advertisement

68 पर्सेंट डायरेक्ट श‍िकायतें

विभाग की सचिव निधि खरे ने बताया कि इनमें से लगभग 68% सीधे तौर पर शिकायतें हैं, जबकि बाकी पूछताछ के मामले हैं. करीब 1,700 शिकायतें केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) को भेजी जा चुकी हैं.

सबसे ज्यादा शिकायतें ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (घरेलू उपकरण) और प्रोसेस्ड फूड प्रोडक्ट्स से जुड़ी हैं. लोगों ने शिकायत की है कि दुकानदार और कंपनियां या तो गलत GST रेट चार्ज कर रहे हैं या फिर सरकार की ओर से नोटिफाई किए गए टैक्स कट को लागू ही नहीं कर रहे.

प्रोडक्ट्स पर ड‍िस्काउंट पर...

कई मामलों में यह भी पाया गया कि ई-कॉमर्स कंपनियों ने प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट दिखाया लेकिन उसमें GST कट का फायदा पूरी तरह से नहीं दिया. वहीं कुछ मामलों में प्रोडक्ट की कीमत बढ़ाकर GST कट का असर खत्म कर दिया गया, जिसे प्रॉफिटियरिंग (नाजायज मुनाफाखोरी) माना जा रहा है.

Advertisement

इन शिकायतों का हल निकालने के लिए मंत्रालय ने नेशनल कंज्यूमर हेल्पलाइन (NCH) पर एक अलग से GST शिकायत कैटेगरी बना दी है. मंत्रालय ने साफ कहा है कि वह हर पेंडिंग केस पर बारीकी से नजर रख रहा है. अगर कंपनियां ग्राहकों को GST कट का फायदा देने से बचती रहीं, तो उनके खिलाफ अनफेयर ट्रेड प्रैक्टिस के तहत सख्त एक्शन शुरू किया जाएगा.

---- समाप्त ----
(इनपुट- चेतन भूटानी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement