गोवा अग्निकांड पर नया खुलासा, जमानत के लिए कोर्ट में लूथरा ब्रदर्स ने बोला झूठ?

गोवा सरकार ने इस हादसे की जांच के लिए चार सदस्यीय मजिस्ट्रियल जांच समिति बनाई है. गोवा सरकार ने नाइट क्लब, रेस्टोरेंट, बार और इवेंट वेन्यू के लिए नई एडवाइजरी जारी की है.

Advertisement
गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे लूथरा ब्रदर्स का पकड़ा गया झूठ (Photo: ITG) गिरफ्तारी से बचने की कोशिश कर रहे लूथरा ब्रदर्स का पकड़ा गया झूठ (Photo: ITG)

दिव्येश सिंह / अरविंद ओझा

  • मुंबई,
  • 10 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST

गोवा के Birch by Romeo Lane नाइटक्लब में 6 दिसंबर को आग लगने की घटना को पूरे देश को झकझोर कर रखा दिया. इस घटना में 25 लोगो की मौत हुई. क्लब के चार मालिकों में दो लूथरा बंधु थाईलैंड में हैं. उन पर घटना के बाद देश छोड़कर भागने का आरोप लगा, जिसका उन्होंने खंडन किया. लेकिन इस मामले में अब उनका झूठ पकड़ा गया है..

Advertisement

 गोवा पुलिस की जांच में पता चला है कि लूथरा ब्रदर्स ने सात दिसंबर तड़के 1.17 बजे मेक माई ट्रिप (MMT) प्लेटफॉर्म से थाईलैंड की टिकटें बुक की थीं. जब गोवा पुलिस और फायर सर्विसेज आग बुझाने की जद्दोजहद कर रही थी तब दोनों भाई देश छोड़कर भागने की तैयारी कर रहे थे. 

गोवा पुलिस ने क्लब अग्निकांड मामले में अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें नाइट क्लब के चीफ जनरल मैनेजर राजीव मोदक, जनरल मैनेजर विवेक सिंह, बार मैनेजर राजीव सिंघानिया, गेट मैनेजर रियांशु ठाकुर और कर्मचारी भरत कोहली शामिल हैं.

दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में आज फरार लूथरा बंधुओं सौरभ और गौरव लूथरा की अग्रिम जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. कोर्ट ने उन्हें तत्काल राहत देने से इनकार कर दिया और मामले की अगली सुनवाई कल तय की. गोवा पुलिस ने न्यायालय के समक्ष याचिका का कड़ा विरोध किया. वहीं, आरोपी अजय गुप्ता को दिल्ली में तैनात गोवा पुलिस की टीम ने मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया.  मेडिकल जांच के बाद उसे गोवा लाया जाएगा.

Advertisement

बता दें कि अब तक की जांच में खुलासा हुआ है कि लूथरा बंधुओं ने ठीक उसी समय यानी 7 दिसंबर की सुबह 1:17 बजे MakeMyTrip प्लेटफॉर्म पर थाईलैंड की टिकटें बुक की थी, जब गोवा पुलिस और दमकल विभाग आग बुझाने व फंसे लोगों को बचाने में जुटे हुए थे.

इससे पहले लूथरा ब्रदर्स ने अपनी अग्रिम जमानत याचिका में कहा था कि अधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ बदले की भावना से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने भारत लौटने से इनकार कर दिया है क्योंकि उन्हें गिरफ्तारी का डर है. उन्होंने कहा था कि वे सात दिसंबर को क्लब में आग लगने के पांच घंटे के भीतर ही थाईलैंड भाग गए थे. लेकिन सौरभ लूथरा ने अपनी याचिका में कहा है कि वह आग लगने से एक दिन पहले ही बिजनेस मीटिंग के लिए विदेश गए थे. लूथरा बंधुओं के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement