गाजियाबाद: डेटिंग ऐप के जरिए बुलाकर जबरन वसूली करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 5 लड़कियों सहित 8 गिरफ्तार

UP: गाजियाबाद के कौशांबी थाने में 22 अक्टूबर को दिल्ली के दयालपुर में रहने वाले विकास गुप्ता ने शिकायत दर्द कराई. इसमें बताया गया कि डेटिंग एप के जरिए मिलने के नाम पर एक युवती ने उसे कौशांबी मेट्रो स्टेशन मिलने के लिए बुलाया और बाजू में स्थित टाइगर कैफे में ले गई. दोनों ने वहां पर खाना खाया. इसके बाद डिशेज पर मूल्य से कई गुना ज्यादा बिल बना.

Advertisement
गाजियाबाद क्राइम गाजियाबाद क्राइम

मयंक गौड़

  • गाजियाबाद,
  • 25 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:45 AM IST

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad) में डेटिंग ऐप के जरिए फ्रॉड करने वालों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. थाना कौशांबी पुलिस टीम द्वारा डेटिंग एप के जरिए लड़कियों से दोस्ती और मुलाकात के नाम पर कैफे में बुलाकर खाने के सामान पर मूल्य से कई गुना ज्यादा बिल बनाने का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, बिल न चुका पाने पर जबरन बंधक बनाकर पैसे वसूले जाने की धमकी भी दी जाती थी. पुलिस ने शिकायत मिलने इस जबरन अवैध वसूली में आरोपी कैफे में काम करने वाले पर 3 युवकों और 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement

गाजियाबाद के कौशांबी थाने में 22 अक्टूबर को दिल्ली के दयालपुर में रहने वाले विकास गुप्ता ने शिकायत दर्द कराई. इसमें बताया गया कि डेटिंग एप के जरिए मिलने के नाम पर एक युवती ने उसे कौशांबी मेट्रो स्टेशन मिलने के लिए बुलाया और बाजू में स्थित टाइगर कैफे में ले गई. दोनों ने वहां पर खाना खाया. इसके बाद डिशेज पर मूल्य से कई गुना ज्यादा बिल बना. इस दौरान उसे बिल न देने पर बंधक बनाने की धमकी भी दी गई. 

11400 में 20₹ वाली ड्रिंक

जानकारी के मुताबिक, महज 20 रुपए में मिलने वाली कोक ड्रिंक के ही बिल में 11400 रुपए जोड़ दिए गए. कैफे में युवक से कुल 50 हजार रुपए मांगे गए और इतनी रकम न होने पर किसी जानकार से मंगवा कर देने को कहा जाने लगा. इसके बाद पीड़ित विकास गुप्ता ने किसी तरह अपने दोस्त को फोन कर घटना की जानकारी और अपनी लोकेशन शेयर कर दी. विकास के दोस्त ने 112 पर कॉल कर किसी तरह उसे बचाया लेकिन मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा मामले में कैफे संचालकों और इस गिरोह में शामिल अन्य स्टाफ और युवती पर कोई कार्यवाही नहीं की. 

Advertisement

इस दौरान पीड़ित युवक से 2000 रुपए ऑनलाइन और युवक के पास मौजूद 4500 रूपये नकद भी वसूल लिए गए. इसके बाद पीड़ित ने थाना कौशांबी में शिकायत दर्ज करवाई. थाने में सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया. मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 3 आरोपियों- गाजियाबाद के शहीदनगर के रहने वाले खालिद उर्फ इमरान (32), दिल्ली के शास्त्री पार्क के रहने वाले नदीम (28) और दिल्ली के खिचडी पुर के रहने वाले सुमित (20) को गिरफ्तार किया. इसके साथ ही इस धंधे में शामिल 5 युवतियों को भी गिरफ्तार किया गया है. 

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद: सोसाइटी की लिफ्ट में 'जय श्री राम' का नारा लगाया, फिर मौलवी पर भी बोलने का दबाव बनाया, आरोपी गिरफ्तार

वसूले जाते थे हजारों रुपए

कौशांबी थाना क्षेत्र में स्थित टाइगर कैफे से सभी की गिरफ्तारी की गई. इसी कैफे से युवकों को डेटिंग ऐप के जरिए बुलाया जाया था. खाने की चीजों को कई गुना ज्यादा रुपए लिए जाते थे. बिल न चुकाने पर जाल में फंसे युवकों को प्रताड़ित किया जाता, उन्हें डरा-धमकाकर 20 से 50 हजार रुपए तक की जबरन वसूली की जाती थी. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में बताया, "हम अपने कैफे में काम करने वाली लड़कियों की डेटिंग ऐप के जरिए बातचीत करवाते थे और लड़कों उनसे मिलने के नाम पर बुलवाते थे. लड़को को केफै में लाने के बाद उनके द्वारा ऑर्डर किये जाने वाले सामान के बिल में उसके मूल्य से 5 से 6 गुना ज्यादा रूपए का बिल बना देते थे और बिल के पैसे न देने पर बंधक बनाकर पैसे मांगते थे.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement