नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत होंगे G-20 के नए शेरपा, पीयूष गोयल की लेंगे जगह

भारत इस साल जी 20 की अध्यक्षता करेगा. ऐसे में शेरपा को देश के विभिन्न हिस्सों में होने वाली कई बैठकों में बहुत समय देना होगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के पास मोदी कैबिनेट में कई विभागों का प्रभार है, ऐसें में उनका काफी समय उनमें लग जाता है.

Advertisement
अमिताभ कांत (फाइल फोटो) अमिताभ कांत (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 3:00 PM IST
  • भारत इस साल जी 20 की अध्यक्षता करेगा
  • ऐसे में देश में फुल टाइम शेरपा की जरूरत है

नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत G-20 के नए शेरपा होंगे. वे पीयूष गोयल की जगह लेंगे. सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि भारत इस साल जी 20 की अध्यक्षता करेगा, ऐसे में फुल टाइम शेरपा की जरूरत है. इसलिए ये बदलाव किया जा रहा है. 

एजेंसी के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि इस साल भारत जी 20 की अध्यक्षता करेगा. ऐसे में शेरपा को देश के विभिन्न हिस्सों में होने वाली कई बैठकों में बहुत समय देना होगा. वहीं, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के पास मोदी कैबिनेट में कई विभागों का प्रभार है, ऐसें में उनका काफी समय उनमें लग जाता है. 

Advertisement

सूत्रों के मुताबिक, पीयूष गोयल पर राज्यसभा के नेता समेत अन्य अन्य महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां भी हैं. ऐसे में अब नीति आयोग के पूर्व सीईओ अमिताभ कांत को नए शेरपा नियुक्त करने का फैसला किया गया है. अमिताभ कांत लगभग 6 साल तक नीति आयोग के सीईओ रहे और पिछले महीने उनका एक्सटेंशन भी खत्म हो गया. इससे पहले केरल कैडर के आईएएस अधिकारी अमिताभ कांत औद्योगिक नीति एवं संवर्धन विभाग के सचिव थे. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement