दिल्ली-एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों भीषण कोल्ड वेव और घने कोहरे का सितम जारी है, जहां एक तरफ कड़ाके की ठंड और शीतलहर ने जनजीवन को प्रभावित किया हुआ है तो दूसरी ओर घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से ट्रेनों का परिचालन पर भी गहरा असर पड़ा है. कड़ाके की ठंड और गलन के बीच रेलवे स्टेशनों पर यात्री अपनी ट्रेनों का घंटों से इंतजार करने को मजबूर हैं.
कोहरे के कारण कम विजिबिलिटी होने से ट्रेनों को सुरक्षा के मद्देनजर धीमी रफ्तार से चलाना पड़ रहा है, जिसके चलते यात्रियों को स्टेशनों पर लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. कड़ाके की ठंड में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन का इंतजार करना यात्रियों के लिए बेहद मुश्किल भरा साबित हो रहा है. कई यात्रियों ने बताया कि वे घंटों से ठंड में ठिठुरते हुए अपनी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं.
आमतौर पर माना जाता है कि मकर संक्रांति के बाद ठंड कम होने लगती है. जनवरी के पहले हफ्ते में रेल सेवाओं में कुछ सुधार जरूर देखा गया था, लेकिन अब एक बार फिर कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर कड़ी लगाम लगा दी है. पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं और कोहरे ने रेल सेवाओं को बुरी तरह प्रभावित किया है. पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से होकर गुजरने वाली आनंद विहार-जयनगर गरीब रथ एक्सप्रेस आज 12 घंटे की भारी देरी से चल रही है. इसी तरह नई दिल्ली-राजेंद्र नगर राजधानी एक्सप्रेस भी 5 घंटे लेट है.
देरी से चल रही हैं ये ट्रेन
कोहरे की मार झेल रही ट्रेनों में आनंद विहार-गया गरीब रथ 7:30 घंटे, मगध एक्सप्रेस 8:30 घंटे और हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 9 घंटे की देरी से चल रही है फुल स्टॉप अन्य प्रभावित ट्रेनों में ब्रह्मपुत्र मेल (6 घंटे), स्वर्ण जयंती झारखंड एक्सप्रेस (6:30 घंटे) और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (4 घंटे) शामिल हैं. अमृत भारत एक्सप्रेस भी अपने निर्धारित समय से 7:30 घंटे देरी से चल रही है, जिससे यात्रियों को स्टेशन पर भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है.
उपासना और महानंदा एक्सप्रेस रद्द
उधर, कोहरे और खराब मौसम के चलते रेलवे ने आज कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनों को रद्द करने का भी फैसला लिया है. आज पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन से गुजरने वाली उपासना एक्सप्रेस (12328) और सिक्किम महानंदा एक्सप्रेस (15483) को पूरी तरह रद्द कर दिया गया है.
रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे स्टेशन निकलने से पहले अपनी ट्रेन की वर्तमान स्थिति और समय की जांच जरूर कर लें, ताकि ठंड में परेशानियों से बचा जा सके.
उदय गुप्ता