'परिवार ने बहू माना, फिर भी यश दयाल के अन्य लड़कियों से संबध', पीड़िता ने FIR में लगाए कई गंभीर आरोप, पढ़ें पूरी कहानी

पीड़िता ने यह भी दावा किया कि यश दयाल, मेरे साथ रहते हुए भी अन्य लड़कियों से रिश्तों में शामिल थे, जिससे मुझे गहरा मानसिक आघात पहुंचा. मैं पूरी तरह टूट चुकी थी. मैंने सब कुछ भगवान के इंसाफ पर छोड़ दिया.

Advertisement
आरसीबी के क्रिकेटर यश दयाल. आरसीबी के क्रिकेटर यश दयाल.

अरविंद ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 08 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम से जुड़े तेज गेंदबाज यश दयाल के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए इंदिरापुरम की एक युवती ने अपनी पीड़ा सार्वजनिक की है. युवती का कहना है कि यश दयाल ने उसे शादी का वादा कर रिश्ते में बांधा, लेकिन असल में वह रिश्ता सिर्फ शोषण और धोखे का जरिया बना रहा.

पीड़िता ने बताया, 'उन्होंने मुझे अपने परिवार से मिलवाया, जिन्होंने मुझे बहू जैसा दर्जा दिया. मैंने भी पूरे समर्पण और सच्चाई से यह रिश्ता निभाया. लेकिन धीरे-धीरे यह साफ हो गया कि इस रिश्ते का मकसद केवल मेरा भावनात्मक और शारीरिक शोषण था.'

Advertisement

'मुझे धोखा दिया गया'
शिकायत में युवती ने आगे लिखा है कि जब भी उसने यश दयाल के अन्य लड़कियों से संबंधों पर संदेह जताया, तब उसने शारीरिक हिंसा की और फिर माफी मांगकर बहलाया. इस दोहरे व्यवहार से वह भावनात्मक रूप से पूरी तरह टूट गई.

'मैं लंबे समय तक डिप्रेशन में रही'
युवती ने कहा, 'उन्होंने मेरा आत्मविश्वास तोड़ दिया और मुझे आर्थिक और मानसिक रूप से अपने ऊपर पूरी तरह निर्भर कर लिया. मैं लंबे समय तक डिप्रेशन में रही, इलाज करवाया और मेरा सामान्य जीवन जीना मुश्किल हो गया. कई बार मैंने खुद को खत्म करने की कोशिश भी की, लेकिन फिर भी यह लोग और इनका परिवार झूठी दिलासा देकर मुझे बहलाते रहे.'

'मेरे साथ रहते हुए भी अन्य लड़कियों से रिश्ते'
पीड़िता ने यह भी दावा किया कि यश दयाल, मेरे साथ रहते हुए भी अन्य लड़कियों से रिश्तों में शामिल थे, जिससे मुझे गहरा मानसिक आघात पहुंचा. मैं पूरी तरह टूट चुकी थी. मैंने सब कुछ भगवान के इंसाफ पर छोड़ दिया, लेकिन जब सारा सच सामने आया तो मुझे अपने आत्म-सम्मान और सच के लिए लड़ना जरूरी लगा.

Advertisement

युवती ने कहा, 'मैं नफरत नहीं, केवल न्याय की मांग कर रही हूं. मेरे पास चैट्स, वीडियो कॉल्स, फोटोज और अन्य साक्ष्य मौजूद हैं, जो हमारे रिश्ते और उनके व्यवहार को साफ दर्शाते हैं.'

उन्होंने प्रशासन से तत्काल और निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा, जब सिस्टम सच के साथ खड़ा होता है, तो हर चुप रहने वाली लड़की को ताकत मिलती है. कृपया मेरी आवाज सुनी जाए और मुझे न्याय दिया जाए.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement