'फाइल कीजिए केस, हमसे नहीं, AG से मांगें अनुमति...', निशिकांत दुबे के खिलाफ अवमानना कार्यवाही पर सुप्रीम कोर्ट की दो टूक

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए बयान से बवाल मचा है. सोमवार को दुबे के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान वकील ने कहा, इस कोर्ट के बारे में और CJI के खिलाफ बयान दिए गए हैं.

Advertisement
निशिकांत दुबे मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. निशिकांत दुबे मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई.

अनीषा माथुर / सृष्टि ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 21 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के सुप्रीम कोर्ट पर दिए बयान से बवाल मचा है. सोमवार को दुबे के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान वकील ने कहा, इस कोर्ट के बारे में और CJI के खिलाफ बयान दिए गए हैं.

सुप्रीम कोर्ट के समक्ष निशिकांत दुबे के बयानों का भी उल्लेख किया गया. इस पर जस्टिस बीआर गवई ने पूछा कि आप क्या चाहते हैं? इस पर वकील ने कहा, मैं अवमानना ​​का केस दर्ज करवाना चाहता हूं. जस्टिस गवई ने दोटूक जवाब दिया और कहा, तो आप इसे दाखिल कीजिए. आपको हमारी अनुमति की जरूरत नहीं है. आपको अटॉर्नी जनरल से मंजूरी लेनी होगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: 4 बार के सांसद, MBA-पीएचडी, JPC-PAC में रोल... कौन हैं निशिकांत दुबे CJI पर जिनके बयान पर हो रहा विवाद?

इससे पहले अधिवक्ता नरेंद्र मिश्रा की तरफ से CJI और सुप्रीम कोर्ट के जजों को पत्र लिखा गया था. इस याचिका में निशिकांत के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग की गई थी. पत्र में कहा गया था कि दुबे द्वारा देश के सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ दिए गए सार्वजनिक बयान अपमानजनक और भड़काऊ हैं. ये बयान झूठे, लापरवाह और दुर्भावनापूर्ण हैं, और ये आपराधिक अवमानना ​​के बराबर हैं. ये बयान न्यायपालिका को डराने, सार्वजनिक अव्यवस्था को भड़काने और संविधान की रक्षा करने वाली संस्था को बदनाम करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास है.

यह भी पढ़ें: निशिकांत दुबे की बढ़ सकती हैं मुश्किलें! सुप्रीम कोर्ट पर टिप्पणी के मामले में अटॉर्नी जनरल के पास पहुंची चिट्ठी, अवमानना की कार्यवाही की मांग

Advertisement

पत्र में CJI से बयानों का स्वतः संज्ञान लेने और आपराधिक अवमानना ​​कार्यवाही शुरू करने का आग्रह किया गया था. 

यह भी पढ़ें: 'आप चुनाव आयुक्त नहीं, मुस्लिम आयुक्त थे...', निशिकांत दुबे ने अब एसवाई कुरैशी पर साधा निशाना

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement