फीफा फुटबॉल कप भले ही कतर में हुआ हो लेकिन इसका असर कोलकाता पुलिस महसूस कर रही हैं. वर्ल्ड कप फुटबॉल के दौरान कोलकाता में चोरियों की घटनाओं में एक चौथाई कमी आई है. कोलकाता पुलिस ने इसकी वजह भी बताई है. कोलकाता पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि चूंकि मैच देखने के लिए लोग देर रात तक जगते थे. इसलिए चोरों को वारदात अंजाम देने का मौका नहीं मिल पाता था. यही वजह रही कि कोलकाता में चोरियां 25 फीसदी कम हो गई.
बता दें कि वर्ल्ड कप के ज्यादातर मैच भारत में रात 12.30 बजे से शुरू होते थे और रात 2.30 बजे तक चलते थे. इसलिए चोरों को चोरी करने का मौका नहीं मिल पाता था.
कोलकाता पुलिस के सीनियर अधिकारी ने कहा कि कोलकाता के लगभग हर दूसरे पुलिस थाने में हर रात औसतन चार-पांच चोरियां दर्ज होती हैं, लेकिन 20 नवंबर को फुटबॉल खेलने का कार्यक्रम शुरू होने के बाद से यह संख्या घटकर एक या अधिकतम दो रह गई है.
पुलिस अधिकारी ने कहा कि चोरी में गिरावट का कारण यह है कि लोग मैच देखने के लिए देर रात जागते थे, वे या तो घर पर या स्थानीय सामुदायिक क्लबों में
मैच देखते थे. या फिर विशाल स्क्रीन पर मैच देखते थे. रात भर हलचल होने की वजह से चोरों के लिए अपना काम कर पाना मुश्किल हो जाता है.
उन्होंने कहा कि अधिकांश चोरी आम तौर पर दक्षिण पूर्व, दक्षिण उपनगरीय और दक्षिण पश्चिम डिवीजनों में उपनगरीय इलाकों में दर्ज की जाती हैं.
"लेकिन पिछले एक महीने के दौरान इस तरह के अपराधों में भारी कमी आई है. इस अवधि के दौरान इन क्षेत्रों के पुलिस स्टेशनों में प्राप्त शिकायतों की संख्या काफी कम थी. जिन पुलिस स्टेशनों पर सामान्य समय में हर रात कम से कम पांच से छह मामले दर्ज किए जाते थे, वहां 18 नवंबर से एक या दो चोरी के मामले दर्ज किये जा रहे थे.
बता दें कि रविवार को खेले गए वर्ल्ड कप फाइनल में अर्जेंटीना ने एक रोमांचक मुकाबले में फ्रांस को 4-2 से शिकस्त दी थी.
aajtak.in