मेघालय की उस खाई का VIDEO, जहां मिला राजा रघुवंशी का शव, 4 फीट ऊंची रेलिंग के पार कैसे पहुंचा?

मेघालय की जिस गहरी खाई से इंदौर के राजा रघुवंशी का शव बरामद हुआ, उसका वीडियो सामने आया है. वीडियो में साफ दिख रहा है कि खाई बेहद दुर्गम और खड़ी है, जिसके किनारे करीब 4 फीट ऊंची रेलिंग है. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर राजा वहां तक कैसे पहुंचा? वीडियो उस वक्त का है, जब शव को खाई से निकालने के लिए स्ट्रेचर लाया गया था. ये वही व्यूपॉइंट है, जहां राजा और सोनम आखिरी बार देखे गए थे.

Advertisement
वह जगह जहां मिला राजा रघुवंशी का शव. (Video Grab) वह जगह जहां मिला राजा रघुवंशी का शव. (Video Grab)

रवीश पाल सिंह

  • भोपाल/मेघालय,
  • 08 जून 2025,
  • अपडेटेड 2:25 PM IST

मध्य प्रदेश के राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम के मेघालय ट्रिप की मिस्ट्री और गहरी हो गई है. आजतक के पास उस खाई का वीडियो है, जहां 2 जून को राजा का शव मिला था. वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि खाई में उतरने का कोई रास्ता नहीं है और रेलिंग भी 4 फीट ऊंची है. यह वीडियो उस वक्त का है, जब शव को वहां से निकाला जा रहा था.

Advertisement

इंदौर से मेघालय घूमने गए हनीमून कपल राजा रघुवंशी और सोनम का केस मिस्ट्री बना हुआ है. इस घटना से जुड़ा जो वीडियो सामने आया है,  कई बड़े सवाल खड़े करता है. वीडियो में जिस खाई को दिखाया गया है, उसमें कोई आम इंसान आसानी से नहीं गिर सकता, क्योंकि खाई के किनारे करीब 4 फीट ऊंची रेलिंग लगी हुई है.

यहां देखें Video

वीडियो में देखा जा सकता है कि शव को निकालने के लिए स्ट्रेचर नीचे भेजा गया. यही वो लोकेशन है, जहां 23 मई को राजा और सोनम आखिरी बार देखे गए थे. 2 जून को इसी खाई से राजा का शव बरामद हुआ. उस वक्त राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी भी मौजूद थे, जो खाई की गहराई और उस स्थान को दिखा रहे हैं, जहां राजा का शव मिला था. वीडियो बना रहा व्यक्ति बता रहा है कि शव कितनी गहराई में पड़ा था.

Advertisement

यह भी पढ़ें: राजा की मौत, सोनम गायब... मेघालय में हनीमून कपल के साथ क्या हुआ? 3 रहस्यमयी पुरुषों की एंट्री से बढ़ा सस्पेंस

इस वीडियो से यह सवाल उठता है कि अगर खाई इतनी खतरनाक है और रेलिंग भी लगी हुई है, तो राजा वहां तक कैसे पहुंचा? क्या ये हादसा था या किसी ने जानबूझकर उसे धक्का दिया? बता दें कि इस मामले की जांच-पड़ताल के बीच एक स्थानीय गाइड ने दावा किया है कि राजा और सोनम रघुवंशी के साथ तीन अज्ञात पुरुष भी देखे गए थे. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और CBI जांच की मांग भी उठ रही है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement