इथियोपिया ज्वालामुखी की राख का इंडिया में कब तक रहेगा असर, आया अपडेट

इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से उठा राख का बादल सोमवार को भारत पहुंचा, जिससे कई उड़ानें प्रभावित हुईं. IMD ने बताया कि यह ऐश क्लाउड मंगलवार शाम 7:30 बजे तक भारत से बाहर निकल जाएगा और अब चीन की ओर बढ़ रहा है. अब तक गुजरात, दिल्ली-एनसीआर, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में इसका असर देखा गया है.

Advertisement
इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट का भारत के कई राज्यों में असर दिख रहा है. (Photo: AP) इथियोपिया में ज्वालामुखी विस्फोट का भारत के कई राज्यों में असर दिख रहा है. (Photo: AP)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 25 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:56 PM IST

इथियोपिया के हेली गुब्बी ज्वालामुखी से उठी राख का विशाल बादल भारत से मंगलवार शाम तक पूरी तरह हट जाएगा. भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने कहा कि यह ऐश क्लाउड अब पूर्व दिशा में चीन की ओर बढ़ रहा है और भारतीय वायुक्षेत्र पर इसका प्रभाव तेजी से कम हो रहा है. सोमवार देर रात यह बादल दिल्ली-एनसीआर, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और हरियाणा तक पहुंचा था.

Advertisement

IMD डायरेक्टर जनरल मृत्युंजय महापात्रा के अनुसार, "ऐश क्लाउड भारत से हटकर चीन की ओर बढ़ रहा है और मंगलवार शाम 7:30 बजे तक यह पूरी तरह क्लियर हो जाएगा." उन्होंने बताया कि IMD लगातार सैटेलाइट डेटा, वोल्केनिक ऐश एडवाइजरी सेंटर और डिस्पर्शन मॉडल के जरिए स्थिति की निगरानी कर रहा है.

यह भी पढ़ें: Ethiopia Volcano Ash Live Updates: 11 फ्लाइट्स कैंसिल, इथियोपिया ज्वालामुखी की राख का दिल्ली से जयपुर-जैसलमेर के आसमान तक दिखेगा असर

हेली गुब्बी ज्वालामुखी, जो लगभग 10,000 वर्षों से निष्क्रिय माना जा रहा था, रविवार को अचानक फट पड़ा. इस विस्फोट से करीब 14 किलोमीटर (45,000 फीट) ऊंचाई तक राख और सल्फर डाइऑक्साइड का घना बादल उठा, जो रेड सी पार करते हुए अरब प्रायद्वीप और बाद में भारत तक पहुंच गया. उच्च स्तरीय तेज हवाओं की वजह से ये तेजी से उत्तर-पश्चिम भारत की ओर बढ़ा.

Advertisement

कई उड़ानें रद्द, कई को किया गया रीरूट

इस स्थिति के बाद देश के कई एयरपोर्ट्स को SIGMET अलर्ट जारी किए गए और कुछ उड़ानों को रीरूट करना पड़ा. एयरलाइंस ने यात्रियों को अपडेट देते हुए कहा कि सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए कई फ्लाइट्स को रद्द या डायवर्ट किया गया. एयर इंडिया ने बताया कि उसने कल से आज तक में 11 उड़ानें रद्द की हैं.

यह भी पढ़ें: इथियोपिया के ज्वालामुखी की राख दिल्ली तक पहुंची, जयपुर-जैसलमेर तक असर, उड़ानें रद्द, अलर्ट पर DGCA

आईएमडी ने बताया हालात हो रहे सामान्य

विमानन विशेषज्ञों के अनुसार, ज्वालामुखीय राख इंजन, विंडशील्ड और सेंसर सिस्टम के लिए जोखिम पैदा कर सकती है. IMD ने कहा कि हालात सामान्य हो रहे हैं, लेकिन एयरलाइन कंपनियां सतर्कता बरतना जारी रखेंगी. यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस पहले से जांचने की सलाह दी गई है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement